फिलहाल दिल्लीवालों के गर्मी से निजात नहीं मिलने वाली है. दिल्ली में लगातार पारा बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को तापमान में बढ़ोतरी हुई है.
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को पारा 42 डिग्री के पार पहुंचेगा. दिल्ली में दोपहर को तारा 40 डिग्री पार कर गया है. हालांकि बीच-बीच में बादल भी आ रहे हैं, लेकिन गर्मी के साथ ही उमस भी बहुत परेशान कर रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस महीने के आखिरी तक पारा 45 डिग्री के आसपास पहुंच सकता है. आपको बता दें कि शनिवार को सीजन का सबसे गर्म दिन था.