scorecardresearch
 

दिल्लीः मथुरा रोड-ITO स्काई वॉक के लिए टेंडर जारी, जाम से मिलेगा छुटकारा

PWD मंत्री सत्येंद्र जैन ने टेंडर प्रक्रिया शुरू होने की जानकारी दी. सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए 26 जुलाई तक आवेदन मांगा है. इस स्काई वॉक का निर्माण 9 महीनों के अंदर पूरा किया जाएगा. दिल्ली सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए 44 करोड़ 23 लाख रुपये का बजट प्रस्तावित किया है.

Advertisement
X
स्काई वॉक और फुट ओवर ब्रिज प्रोजेक्ट के टेंडर जारी
स्काई वॉक और फुट ओवर ब्रिज प्रोजेक्ट के टेंडर जारी

Advertisement

दिल्ली की मथुरा रोड ITO इलाके में ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए बनने वाले स्काई वॉक का लंबा इंतजार अब खत्म होने वाला है. तिलक ब्रिज मथुरा रोड और ITO को जोड़ने के लिए स्काई वॉक और फुट ओवर ब्रिज प्रोजेक्ट के लिए दिल्ली सरकार ने टेंडर की प्रक्रिया शुरु कर दी है.

PWD मंत्री सत्येंद्र जैन ने टेंडर प्रक्रिया शुरू होने की जानकारी दी. सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए 26 जुलाई तक आवेदन मांगा है. इस स्काई वॉक का निर्माण 9 महीनों के अंदर पूरा किया जाएगा. दिल्ली सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए 44 करोड़ 23 लाख रुपये का बजट प्रस्तावित किया है.

ITO, मथुरा रोड, बहादुर शाह जफर मार्ग और तिलक ब्रिज इलाके में सड़कों की संरचना सही ना होने के चलते ट्रैफिक जाम इस इलाके में एक सबसे बड़ी समस्या थी. इसके साथ ही पैदल चलने वालों के लिए सड़क पार करना भी एक बड़ी मुसीबत थी. लंबे अंतराल के बाद अब इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली है, जिसके बाद दिल्ली सरकार ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement