scorecardresearch
 

दिल्ली में जनता फ्लैट की छत गिरी, एक की मौत 4 घायल

दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में रविवार रात एक जनता फ्लैट की छत गिरने से उसमें पांच लोग दब गए. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार घायलों को नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती किया गया. 58 साल के मृतक प्रदीप का शव पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में रविवार रात एक जनता फ्लैट की छत गिरने से उसमें पांच लोग दब गए. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार घायलों को नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती किया गया. 58 साल के मृतक प्रदीप का शव पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement

जानकरी के मुताबिक, रविवार रात करीब दस बजे पश्चिम विहार स्थित ए-5 ब्लॉक के फ्लैट संख्या- 219 (सी) की छत अचानक गिर गई. हादसे में एक ही परिवार के पांच लोग दब गए. घटना की जानकारी मिलते ही पड़ोसियों ने तुरंत वहां पहुंचकर लोगों को बचाने का प्रयास किया. बाद में पुलिस और आपदा प्रबंधन के लोगों के साथ मिलकर 4 लोगों को जिंदा निकाल लिया गया, जबकि प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई.

परिवार के लोगों ने बताया कि मृतक प्रदीप अपनी ड्यूटी खत्म कर घर लौटे ही थे कि हादसा हो गया. सबकुछ इस तरह हुआ कि परिवार के किसी भी सदस्य को कुछ समझ नहीं आया. जब तक सभी ने होश संभाला घर के मुखिया प्रदीप मौत की आगोश में जा चुके थे, जबकि उनकी पत्नी अनिता (39 वर्ष), बेटे शुभम (16 वर्ष), बेटी कोमल (18 वर्ष) और मृतक के साले विनीत (29 वर्ष) मामूली रूप से घायल हुए.

Advertisement

पश्चिम विहार को वैसे तो दिल्ली का पॉश इलाका माना जाता है, लेकिन यहां ए-5 ब्लॉक में बने कुछ जनता फ्लैट इतने जर्जर हो चुके हैं कि लगभग हर मकान गिरने को तैयार नजर आता है. दिल्ली नगर निगम और दिल्ली विकास प्राधिकरण की अवहेलना के कारण ऐसे खस्ताहाल फ्लैटों के मालिकों को किसी भी तरह की कोई चेतावनी अभी तक नहीं दी गई है. खास बात यह कि मकान के हालात की जानकारी होने के बावजूद सरकारी अधिकारी कार्यवाही करने की बजाय आंख मूंदे बैठे हैं. यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली के रिहायशी इलाके में कोई मकान गिरा हो. अब तक ऐसी कितनी ही घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिसमें कई मासूम लोगों की जान भी जा चुकी है.

Advertisement
Advertisement