scorecardresearch
 

ये है दिल्ली के पार्कों का डरावना सच!

नॉर्थवेस्ट दिल्ली के हैदरपुर इलाके में बीते 16 दिसंबर को एक ऐसी घटना घटी, जिसने सबके होश उड़ा दिए. रात के अंधेरे और पार्क के सन्नाटे में जब एक 16 साल की लड़की अपने दोस्त के साथ घूम रही थी तभी कुछ मनचलों ने इसी अंधेरे और सन्नाटे का फायदा उठाया और लड़की के साथ गैंगरेप किया.

Advertisement
X
पार्कों में बढ़ता अपराध
पार्कों में बढ़ता अपराध

Advertisement

देश की राजधानी दिल्ली में कई खूबसूरत पार्क हैं. ये पार्क सिर्फ दिल्ली की पहचान नहीं बल्कि लोगों की ज़िंदगी का हिस्सा भी हैं. सूरज के निकलने से पहले ही ये पार्क दिल्ली वालों के लिए जॉगर्स पार्क बन जाते हैं. पार्कों में मॉर्निंग वॉक से लोगों की दिनचर्या शुरू होती है तो शाम को सैर से खत्म और तो और बच्चों के खेलने के लिए भी दिल्ली के पार्कों में पर्याप्त जगह होती है. प्रेमी जोड़ों को भी दिल्ली के पार्क काफी सुहाते हैं, लेकिन ये दिल्ली के पार्कों का एक पहलू है. इसका दूसरा पहलू बेहद डरावना है. डरावना इसलिए क्योंकि दिल्ली के इन पार्कों पर प्रेमी जोड़ों की हरकतों पर कई मनचलों की भी नजर रहती हैं, जो मौका पाते ही नुकसान पहुंचा सकते हैं.

हम बात कर रहे हैं दिल्ली के पार्कों में प्यार के इन्हीं साइड इफेक्ट्स की, जहां प्यार के लम्हें गुजारना और पार्कों में सुनसान जगहों पर बैठना युवाओं के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. दरअसल नॉर्थवेस्ट दिल्ली के हैदरपुर इलाके में बीते 16 दिसंबर को एक ऐसी घटना घटी, जिसने सबके होश उड़ा दिए. रात के अंधेरे और पार्क के सन्नाटे में जब एक 16 साल की लड़की अपने दोस्त के साथ घूम रही थी तभी कुछ मनचलों ने इसी अंधेरे और सन्नाटे का फायदा उठाया और लड़की के साथ गैंगरेप किया. बात सिर्फ लव बर्ड्स की नहीं है, बात दिल्ली वालों की सुरक्षा की है. बीते कुछ वर्षों में दिल्ली के पार्क क्रिमिनल्स के लिए भी सबसे बड़ा अड्डा बनकर सामने आए हैं.

Advertisement

पिछले कुछ हादसे जो आपके रोंगटे खड़े कर देंगे--

02 मई 2016 को राजधानी के प्रसिद्ध ‘जापानी पार्क’ में जब दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कुछ गुंडों को लड़कियों से छेड़छाड़ करने से रोका तो उन्होंने पुलिस अधिकारी को ही बुरी तरह पीट डाला.

12 मई को उत्तरी दिल्ली के ‘बौंता पार्क’ में एक व्यापारी ने अपनी भूतपूर्व गर्लफ्रैंड द्वारा विवाह का प्रस्ताव ठुकराने पर उसे गोली मार दी.

09 अगस्त को ‘प्रशांत विहार पार्क’ में अपने पति के साथ सैर कर रही बुजुर्ग महिला का कुछ बदमाशों ने गला रेत डाला और उसके पति पर भी छुरे से अनेक वार करके उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया.

22 अगस्त को ‘यमुना खादर’ के निकट एक पार्क में 3 युवकों ने एक 7 वर्षीय बच्ची से अपहरण के बाद बलात्कार किया.

03 सितंबर को विकासपुरी के निकट डी.डी.ए. पार्क में एक 10 महीने की बच्ची से बलात्कार किया गया. यह बच्ची बाद में झाडिय़ों में पड़ी मिली.

16 सितंबर को 17 और 18 वर्ष की दो लड़कियों से ‘अमन विहार’ पार्क के निकट 5 युवकों ने गैंग रेप किया और युवतियों के साथियों द्वारा विरोध करने पर उन्हें बुरी तरह पीटा.

14 फरवरी 2017 की रात को रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में स्थित प्रसिद्ध ‘जापानी पार्क’ में 2 युवकों की छुरों से ताबड़तोड़ वार करके हत्या कर दी गई.

Advertisement

19 फरवरी को दक्षिण दिल्ली में हौज खास के निकट ‘डियर पार्क’ में एक व्यक्ति ने 26 वर्षीय महिला से बलात्कार करने के अलावा उसका आईफोन और रुपए-पैसे लूट लिए.

5 अप्रैल शाम को उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में स्थित अशोक विहार में डी.डी.ए. के पार्क ‘पिकनिक हट’ में बदमाशों ने 45 वर्षीय पत्रकार अपर्णा कालरा पर हमला करके उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया. अपर्णा के शरीर पर अनेक घाव आए.

Advertisement
Advertisement