scorecardresearch
 

26 जनवरी को खिलौनों को हथियार बना सकते हैं आतंकी, रिमोट से चलने वाले खिलौनों की बिक्री पर लगी रोक

राजधानी दिल्‍ली में गणतंत्र दिवस की तैयारियों जोरों पर हैं. सरकार और देशवासियों की तरह ही आतंकी भी इस राष्‍ट्रीय पर्व के लिए तैयार हैं. आतंकी गणतंत्र के इस सबसे बड़े त्‍योहार को खून से रंगने की पूरी तैयारी में जुटे हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

राजधानी दिल्‍ली में गणतंत्र दिवस की तैयारियों जोरों पर हैं. सरकार और देशवासियों की तरह ही आतंकी भी इस राष्‍ट्रीय पर्व के लिए तैयार हैं. आतंकी गणतंत्र के इस सबसे बड़े त्‍योहार को खून से रंगने की पूरी तैयारी में जुटे हैं.

Advertisement

गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली पर एक बेहद खतरनाक आतंकी साये का अलर्ट पहले ही खुफिया विभाग को मिला है. राजधानी के आसमान पर एक ऐसा खतरा मंडरा रहा है, जिसे देखकर भी लोग आसानी से नजरअंदाज कर देते हैं. इस बार खतरा हथियारों से नहीं बल्कि खिलौनों से है.

आतंकी इस बार उन्‍हीं खिलौनों को मासूमों का खून बहाने का जरिया बनाने की फिराक में हैं, जिन्‍हें देखकर हमारे नौ-निहालों की आंखों में चमक आ जाती है और बड़े भी उन्‍हें नकार नहीं पाते. आतंकी इन खिलौनों से एक ही पल में दर्जनों लोगों का खून बहा सकते हैं.

26 जनवरी को पाकिस्तानी आतंकवादी गुट दिल्ली पर हमला कर सकते हैं. इसके लिए आतंकवादी इलेक्ट्रॉनिक खिलौनों को हथियार बना सकते हैं. खुफिया अलर्ट मिलने के बाद सरकार ने रिमोट से चलने वाले खिलौनों की बिक्री पर फिलहाल रोक लगा दी है.

Advertisement

दिल्ली-एनसीआर के बाजारों में चार-पांच फुट की लंबाई और चौड़ाई वाले ऐसे खिलौने खूब बिकते हैं. इनमें विमान, रोबोट जैसे खिलौने भी हैं. खुफिया ब्यूरो का कहना है कि ये खिलौने सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा हो सकते हैं. इनकी आड़ में आतंकवादी गणतंत्र दिवस पर बड़ी तबाही फैला सकते हैं.

खुफिया ब्यूरो की रिपोर्ट मिलने के बाद दिल्ली पुलिस चौकन्नी हो गई है. पुलिस ने 26 जनवरी के लिए किसी तरह के खतरे को टालने की योजना पुलिस बना ली है और इस पर काम भी शुरू कर दिया है.

Advertisement
Advertisement