दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को बताया कि टीम ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लश्कर ए तैयबा के आतंकी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए आतंकी की पहचान रियाज अहमद के रूप में हुई है जो एक सेना रिटायर्ड है. राजधानी से आतंकी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उम्मीद जताई रही है कि आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा पुलवामा हमले की बरसी (14 फरवरी) पर किसी रेलवे स्टेशन या किसी नामी ट्रेन में बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहा था.
'ऑटो से पहुंचा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन'
पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद बताया कि आतंकी रियाज अहमद अपने दोस्त अल्ताफ के साथ जबलपुर से महाकौशल एक्सप्रेस में सवार हुआ था और 3 जनवरी को दोपहर करीब 3 बजे हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचा था. वहां से उन्होंने ऑटो बैठकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचा था. इसी के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
एजेंसियों से शुरू की जांच
अब सवाल उठ रहा है कि आखिर रियाज लगातार ट्रेन से सफर क्यों कर रहा था और फिर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन क्यों आया. कही लश्कर के आतंकी का रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार होना किसी बड़ी साजिश का हिस्सा तो नहीं है? जम्मू कश्मीर और जांच एजेंसियां इसी एंगल पर अपनी जांच को आगे बढ़ा रही हैं.
'आर्मी से रिटायर है आतंकी'
पुलिस ने आतंकी से की पूछताछ में खुलासा किया कि रियाज साल 2019 से लश्कर के लिए काम कर रहा था, जबकि वो 31 जनवरी को टेरीटोरियल आर्मी से रिटायर हुआ है. रियाज पाकिस्तान में मौजूद लश्कर के कमांडर मंजूर शेख उर्फ शकूर से सीधे संपर्क में था. पाकिस्तान से बड़े पैमाने पर जम्मू कश्मीर में भेजे जा रहे हथियार और आतंकियों को पहना देता था.
दरभंगा रेलवे स्टेशन पर हो चुका है धमाका
बता दें कि साल 2021 में बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर पार्सल बम में धमाका हुआ था. उस केस में भी लश्कर के आतंकी गिरफ्तार हुए थे, उस दौरान भी पूछताछ में खुलासा हुआ था कि पाकिस्तान में बैठे लश्कर के आतंकी भारतीय रेल की निशाना बनाने की साजिश रच रहे हैं, जिस से बड़ा नुकसान हो सके.