संसद के दोनों सदनों में बुधवार को श्री श्री रविशंकर के दिल्ली में होने वाले कार्यक्रमों पर हंगामा हुआ. गृह मंत्री राजनाख सिंह ने जाट आरक्षण आंदोलन पर कहा कि राज्य सरकार की ओर से इस मामले में कोई चूक नहीं हुई.
राज्यसभा में राजनाथ सिंह ने पिछले दिनों जाट आंदोलन को लेकर विरोधियों के निशाने पर रही हरियाणा की खट्टर सरकार का बचाव करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने इसके लिए तीन सदस्यीय जांच समिति भी बनाई है.
सुषमा स्वराज ने भारतीयों पर विदेशों में नस्ली हमलों की बात की
संसद की कार्यवाही शुरू होते ही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इराक का मुद्दा उठाते हुए कहा कि भारतीय नागरिकों को आंतकियों द्वारा बंदी बनाया जा रहा है. हम जल्द ही उन्हें देश वापस लाएंगे. उन्होंने दूसरे देशों में भारतीयों पर होने वाले नस्ली हमलों की भी चर्चा की. सुषमा स्वराज ने कहा कि वह उन देशों में ये बात उठाएंगी जहां भारतीयों पर नस्ली हमले हुए हैं.
We do take up issue of racial attacks on Indians with countries where such cases take place: EAM Sushma Swaraj in LS pic.twitter.com/PdOHbIWWpz
— ANI (@ANI_news) March 9, 2016
राज्यसभा में श्री श्री रविशंकर के पहले ही से विवादों में घिरे कार्यक्रम 'द आर्ट ऑफ लिविंग' कार्यक्रम का मुद्दा भी उठाया गया. सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने सेना द्वारा पुल बनाए जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि निजी कर्यक्रम में सेना को लगाना गलत है.
भगवंत मान पेश करेंगे स्थगन प्रस्ताव
दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान बुधवारा को लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश करेंगे. पंजाब सरकार से छह करोड़ रुपये मांगने के विरोध में ये स्थगन प्रस्ताव पेश किया जा रहा है. दरअसल पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के दौरान वहां केंद्रीय बलों की तैनाती की गई थी और इसके बदले केंद्र सरकार ने पंजाब सरकार को 6.35 करोड़ रुपये का बिल भेजा है.
राज्यसभा में बोलेंगे पीए मोदी
दूसरी तरफ केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने बताया कि सरकार के लिए बुधवार को संसद में का एजेंडा सबसे ऊपर रहेगा. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो बजे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलेंगे. वहीं लोकसभा में आज इशरत जहां एनकाउंटर केस पर भी चर्चा की संभावना जताई जा रही है.