scorecardresearch
 

कैब ड्राइवर ने की थी गला दबाकर मारने की कोशि‍श

दिल्ली कैब रेप केस में आरोपी शि‍व कुमार यादव से पुलिसिया पूछताछ में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. सोमवार को केस ने तब नया मोड़ ले लिया, जब आरोपी ने कहा कि वह इससे पहले भी रेप की घटना को अंजाम दे चुका है. जबकि ताजा जानकारी यह है कि रेप के बाद आरोपी ने युवती की गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की थी.

Advertisement
X
आरोपी कैब ड्राइवर शिव कुमार यादव
आरोपी कैब ड्राइवर शिव कुमार यादव

दिल्ली कैब रेप केस में आरोपी शि‍व कुमार यादव से पुलिसिया पूछताछ में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. सोमवार को केस ने तब नया मोड़ ले लिया, जब आरोपी ने कहा कि वह इससे पहले भी रेप की घटना को अंजाम दे चुका है. जबकि ताजा जानकारी यह है कि रेप के बाद आरोपी ने युवती की गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की थी. यही नहीं आरोपी के खिलाफ सिर्फ मैनपुरी थाने में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.

Advertisement

दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी रेप की वारदात को अंजाम देने के बाद अपनी पत्नी के पास गया. उसने अपनी पत्नी से कहा कि उसकी किसी से मारपीट हो गई है और उस पर रेप का गलत इल्जाम लगाया जा रहा है. हालांकि बाद में दबाव बढ़ने के बाद उसने रेप की बात कबूल ली.

पुलिस ने बताया कि शिव कुमार यादव ने लड़की को सोया हुआ देख रेप की घटना को अंजाम दिया. लेकिन पहले से उसकी ऐसी कोई मंशा नहीं थी. खास बात यह कि रेप के बाद और लड़की के विरोध दर्ज करने पर आरोपी ने युवती को न सिर्फ थप्पड़ मारे, जबकि गला दबाकर हत्या करने की भी कोशि‍श की.

ताजा जानकारी के मुताबिक, शिव कुमार यादव के खिलाफ सिर्फ यूपी के मैनपुरी थाने में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. इनमें रेप, छेड़छाड़, चेन स्नैचिंग, आर्म्स एक्ट, गुंडा एक्ट के तहत मामले शामिल हैं. ताजा मामले में दिल्ली पुलिस अब 20 दिनों के अंदर चार्जशीट दाखिल करेगी.

Advertisement

क्या और कैसे हुआ सब कुछ
पुलिस ने बताया कि वसंत विहार इलाके से युवती को लेने के बाद ड्राइवर कैब लेकर उत्तरी दिल्ली की ओर रवाना हुआ. इस बीच उसने देखा कि युवती सो रही है. उसने मौके का फायदा उठाया और गाड़ी को कचड़े के एक ढेर के पास सुनसान इलाके में पार्क कर दिया. इसके बाद वह पीछे की सीट पर गया, लेकिन तभी लड़की जग गई.

नींद खुलने के बाद जब लड़की ने पाया कि ड्राइवर उसके साथ बदसलूकी कर रहा है तो उसने उसे एक चांटा जड़ दिया. लड़की के ऐसा करने पर ड्राइवर शि‍व कुमार यादव ने भी लड़की को कई थप्पड़ मारे. इस दौरान लड़की ने ड्राइवर से कहा कि वह कैब चलाता है और अगर उसने कुछ गलत किया तो पुलिस उसे आसानी से पकड़ लेगी.

युवती के आगाह करने पर ड्राइवर ने उसे जान से मारने की धमकी दी और उसके मोबाइल से अपने नंबर पर कॉल कर नंबर ले लिया. रेप की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी शिव कुमार यादव ने लड़की को उसके घर के निकट छोड़ दिया और फिर फरार हो गया.

Advertisement
Advertisement