दिल्ली पुलिस ने एक ट्विटर हैंडल के जरिये सिंघु बॉर्डर पर ड्रोन से बम गिराने के दावे को खारिज किया है. दिल्ली पुलिस ने बम गिराने के दावे को कोरी कल्पना बताई है.
असल में, ट्रॉली टाइम्स के नाम के एक ट्विटर हैंडल से प्रदर्शनकारियों के हवाले से दावा किया है कि धरना प्रदर्शन स्थल पर लगे मंच के पास दो बम गिराये गए हैं. साथ ही किसान संगठन KSMC और संयुक्त किसान मोर्चा के मंच को घेरने का दावा किया गया है, जिसे दिल्ली पुलिस ने खारिज किया है.
दिल्ली पुलिस ने आउटर नॉर्थ के डीसीपी ने ट्वीट कर बताया बम गिराने का दावा कोरी कल्पना है. वहीं किसान संगठन KSMC और संयुक्त किसान मोर्चा का मंच दोनों चरफ से खुला हुआ है. आने-जाने पर कोई रोक नहीं है. यहां तक तय रास्तों के जरिये पहुंचा जा सकता है.
1. The claim of dropping improvised bombs by drone is a figment of imagination.
— DCP OUTER-NORTH @DilkiPolice (@dcp_outernorth) February 6, 2021
2. Access to KSMC stage from Delhi side as well as Sanyukt Morcha stage is open via pre designated routes and is in use by protestors.(1/2) https://t.co/RXyfQp7q4h
दिल्ली पुलिस ने ये बताया कि प्रदर्शनस्थल पर नागरिक सुविधाएं मसलन टॉयलेट्स, पानी टैंकर मौजूद है और प्रदर्शनकारी इसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं. पुलिस ने बताया कि सिंघु बॉर्डर पर स्थिति शांतिपूर्ण है. चक्का जाम के दौरान शरारती तत्व किसी तरह का संकट न पैदा करें, इसके लिए पूरे इंतजाम किए गए थे.
बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने देशभर के कई हिस्सों में आज चक्का जाम किया. यूपी और उत्तराखंड को छोड़कर देश के बाकी राज्यों में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक ये चक्का जाम बुलाया गया था. इस दौरान किसानों ने सड़कों पर जाम लगाया तो कई जगह सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा.