scorecardresearch
 

दिल्ली में डेंगू से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हुई

राजधानी दिल्ली में दो लड़कियों की डेंगू से मौत होने से इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है. पिछले पांच सालों में इसे डेंगू का सबसे भीषण प्रकोप कहा जा रहा है.

Advertisement
X
दिल्ली में डेंगू से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हुई
दिल्ली में डेंगू से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हुई

राजधानी दिल्ली में दो लड़कियों की डेंगू से मौत होने से इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है. पिछले पांच सालों में इसे डेंगू का सबसे भीषण प्रकोप कहा जा रहा है.

Advertisement

चिकित्सकों ने बताया कि दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार निवासी तीन वर्षीय नेहा माथुर और ओखला निवासी नौ वर्षीय लड़की की गत 15 सितम्बर को अलग-अलग अस्पतालों में डेंगू से मौत हो गई थी.

दिल्ली में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं लेकिन अस्पताल बिस्तर की कमी का सामना कर रहे हैं जबकि डॉक्टर अधिक काम की शिकायत कर रहे हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने हालांकि इस बीमारी पर रोक लगाने के लिए उपाय तेज कर दिए हैं लेकिन स्थिति पर अभी पूरी तरह काबू नहीं पाया गया है क्योंकि इसके मामलों की संख्या बढ़कर दो हजार पार कर गई है.

डेंगू के मामलों पर नियंत्रण के लिए दिल्ली सरकार ने कल तीन अस्पतालों जनकपुरी, अशोक विहार और ताहिरपुर में 600 नये बिस्तर बढ़ाने का कल आदेश दिया था. बड़ा हिंदू राव अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वी के खुराना ने कहा, ‘960 बिस्तरों में से करीब 370 पर 600 डेंगू के मरीज हैं. नौ वाडरें में डेंगू के मरीज हैं. वह भी कम पड़ रहे हैं.

Advertisement

इनपुट: PTI

Advertisement
Advertisement