दिल्ली में इस मौसम में डेंगू से होने वाली मौत का पहला मामला आमने आया है. 18 साल की एक किशोरी की डेंगू के कारण पिछले सप्ताह मौत हो गई. जिसका खुलासा मंगलवार को एक आधिकारिक रिपोर्ट से हुआ. उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके की फरहीन ने लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) आस्ताल में 21 जुलाई को अंतिम सांस ली, यहां उसका इलाज चल रहा था.
पीड़ित के पिता के अनुसार, उनकी बेटी में बुखार में कमी-ज्यादा तथा उल्टी जैसे डेंगू के लक्षण मिलने के बाद उसे दिल्ली सरकार के जंग प्रवेश चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया था. चिकित्सकों ने उसकी जांच की, जिसका टेस्ट पॉजीटिव आया है.
पीड़िता के पिता ने कहा, 'हमारी बेटी को केवल इंजेक्शन देकर छोड़ दिया गया. जिसके कारण उसकी स्थिति और भी खराब हो गई. इसके बाद उसे एलएनजेपी अस्पताल में 20 जुलाई की रात को भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने काफी कोशिश की, लेकिन अगली सुबह उसकी मौत हो गई'. दिल्ली में अब तक डेंगू के 90 मामले दर्ज किए गए हैं.
सबसे ज्यादा डेंगू के मामले दक्षिणी दिल्ली से
इस बार डेंगू के मामले वक्त से पहले ही सामने आने लगे हैं. पिछले साल दिल्ली में डेंगू के लगभग 16 हजार मामले सामने आए थे, जबकि करीब 60 लोगों की मौत हुई थी. अब तक सबसे ज्यादा 51 मामले साउथ एमसीडी और 18 मामले ईस्ट एमसीडी में सामने आए हैं.
बाहर के हैं कई मामले
सोमवार को दिल्ली नगर निगम ने जो आंकड़े जारी किए थे उसमें डेंगू के कुल मामले 90 थे. पिछले एक हफ्ते में ही 40 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली नगर निगम की दावा है कि इनमें से सिर्फ 38 ही दिल्ली के मामले हैं, जबकि 52 डेंगू के मरीज दिल्ली से बाहर के हैं.
डेंगू पर बैठकों का दौर जारी
डेंगू को लेकर पिछले दिनों कई मीटिंग हुईं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने दिल्ली सरकार, एमसीडी और एनडीएमसी के अधिकारियों और मेयर के साथ बैठक की. दिल्ली सरकार ने भी इस बार डेंगू की बेहतर तैयारी का दावा किया है. सरकार ने 300 डेंगू क्लीनिक बनाने की बात कही है साथ ही दिल्ली में डेंगू की जांच के लिए सस्ते जांच किट मुहैया कराने का भी दावा किया है.