scorecardresearch
 

101 साल की जोहरा सहगल को घर देने से सरकार का इनकार

भारतीय सिनेमा की सबसे उम्रदराज कलाकार जोहरा सहगल के लिए सरकार के पास कोई घर नहीं है. 101 साल कीउम्र में भी जोहरा सहगल दूसरी मंजिल पर रहती है.

Advertisement
X
जोहरा सहगल
जोहरा सहगल

भारतीय सिनेमा की सबसे उम्रदराज कलाकार जोहरा सहगल के लिए सरकार के पास कोई घर नहीं है. 101 साल की उम्र में भी जोहरा सहगल दूसरी मंजिल पर रहती है. इस वजह से ऊपर चढ़ने-उतरने और आने-जाने में उन्हें बहुत दिक्कत होती है.

Advertisement

इसलिए जोहरा ने सरकार से एक मकान की मांग की थी लेकिन सरकार ने यह कहकर उनकी मांग खारिज कर दी कि उसके पास कोई घर नहीं है.

जोहरा दिल्ली के मंदाकिनी एन्कलेव के फ्लैट नंबर-198 में अपनी बेटी किरण सहगल के साथ रहती हैं. संस्कृति मंत्रालय ने शहरी विकास मंत्रालय के पास इस दरख्वास्त की फाइल भेजी थी, लेकिन वहां उसे खारिज कर दिया गया.

Advertisement
Advertisement