भारतीय सिनेमा की सबसे उम्रदराज कलाकार जोहरा सहगल के लिए सरकार के पास कोई घर नहीं है. 101 साल की उम्र में भी जोहरा सहगल दूसरी मंजिल पर रहती है. इस वजह से ऊपर चढ़ने-उतरने और आने-जाने में उन्हें बहुत दिक्कत होती है.
इसलिए जोहरा ने सरकार से एक मकान की मांग की थी लेकिन सरकार ने यह कहकर उनकी मांग खारिज कर दी कि उसके पास कोई घर नहीं है.
जोहरा दिल्ली के मंदाकिनी एन्कलेव के फ्लैट नंबर-198 में अपनी बेटी किरण सहगल के साथ रहती हैं. संस्कृति मंत्रालय ने शहरी विकास मंत्रालय के पास इस दरख्वास्त की फाइल भेजी थी, लेकिन वहां उसे खारिज कर दिया गया.