scorecardresearch
 

दिल्ली: हाई कोर्ट ने दिए साउथ DCP को अवैध निर्माण मामले में रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश

हाई कोर्ट ने साउथ दिल्ली के DCP को सैनिक फार्म में जाकर इलाके में अवैध निर्माण के बारे में रिपोर्ट तैयार कर देने का निर्देश दिया है, सुनवाई के दौरान कोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की तरफ भी इशारा किया है, इससे पहले कोर्ट ने सीबीआई, पुलिस और साउथ MCD से पूछा था कि मामले में क्या सीबीआई जांच कर सकती है.

Advertisement
X
सैनिक फार्म में अवैध निर्माण का मामला
सैनिक फार्म में अवैध निर्माण का मामला

Advertisement

हाई कोर्ट ने साउथ दिल्ली के DCP को सैनिक फार्म में जाकर इलाके में अवैध निर्माण के बारे में रिपोर्ट तैयार कर देने का निर्देश दिया है, सुनवाई के दौरान कोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की तरफ भी इशारा किया है, इससे पहले कोर्ट ने सीबीआई, पुलिस और साउथ MCD से पूछा था कि मामले में क्या सीबीआई जांच कर सकती है.

हाई कोर्ट ने DCP को रिपोर्ट तैयार करने के दिए निर्देश
हाई कोर्ट पहले ही केंद्र सरकार को कई बार फटकार लगा चुकी है, क्योंकि सैनिक फार्म कॉलोनी में अवैध निर्माण को नियमित करना है या नहीं, इस पर दिल्ली सरकार और केंद्र का रवैया साफ नहीं है. कोर्ट पूछा चुका है कि अब तक कैबिनेट ने कोई फैसला इस मामले पर नहीं लिया है. साल 2006 से ही सैनिक फार्म में नए निर्माण पर रोक है, लेकिन उनके बावजूद भी पिछले 10 साल के दौरान 700 से ज्यादा निर्माण वहां हो चुके है, ये तब है जब हाई कोर्ट के आदेश को पालन कराने के लिए वहां पुलिस और MCD के कर्मचारियों की तैनाती भी है.

Advertisement

कोर्ट ने अधिकारियों और कर्मचारियों की लिस्ट मांगी है
याचिकाकर्ता ने कोर्ट को बताया कि MCD और पुलिस पैसे लेकर खुद लगातार सैनिक फार्म मे अवैध निर्माण करा रही है. इसलिए कोर्ट ने उन अधिकारियों और कर्मचारियों की लिस्ट मांगी है जो वहां अवैध निर्माण के दौरान उस इलाके मे पोस्टेड थे.

Advertisement
Advertisement