दिल्ली में चिकनगुनिया से अबतक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. सीएम केजरीवाल की गैर मौजूदगी में सरकार का काम देख रहे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया इस वक्त विदेश दौरे पर हैं. दूसरी ओर, गोवा से घूमकर लौटे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने दावा किया कि चिकनगुनिया से दुनिया में कहीं मौत नहीं हो सकती. उन्होंने मीडिया पर दहशत फैलाने का आरोप लगाया.
दिल्ली में सियासी पारा चरम पर
ऐसे समय में जब देश की राजधानी में डेंगू और चिकनगुनिया का कहर जारी है, सियासी रोटियां सेंकी जा रही हैं. दिल्ली सरकार डेंगू और चिकनगुनिया से जुड़े विज्ञापन के बजाय गणेशोत्सव पर विज्ञापन अखबारों में छपवा रही है. गणेशोत्वस को लेकर छपे विज्ञापन में त्योहार को मनाने के लिए क्या करें और क्या न करें, इसकी जानकारी दी गई है.
विज्ञापन में सिसोदिया की तस्वीर
इस विज्ञापन में सीएम केजरीवाल की फोटो नहीं, बल्कि सिसोदिया की तस्वीर है. सिसोदिया इस वक्त एजुकेशन कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने फिनलैंड गए हैं. डिप्टी सीएम साहब वहीं से डेंगू और चिकनगुनिया को लेकर सोशल मीडिया पर जारी छींटाकशी में बाकायदा हिस्सा भी ले रहे हैं. हैरानी की बात है कि दिल्ली सरकार ऐसी मुश्किल घड़ी में डेंगू और चिकनगुनिया से बचने के तरीकों को लेकर विज्ञापन नहीं जारी कर रही, बल्कि गणेशोत्सव को लेकर विज्ञापन छपवा रही है.
सिसोदिया का गणेशोत्सव प्रेम हफ्ते भर पहले भी दिखा जब उन्होंने गोवा में पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत की थी. सिसोदिया गोवा में पहली बार सियासी किस्मत आजमा रही आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रचार की अगुवाई कर रहे हैं.
गणपति बप्पा मोरया।
— Manish Sisodia (@msisodia) September 6, 2016
गणेश जी का आशीर्वाद लेकर गोवा कैंपेन की शुरुआत।
विघ्नहर्ता से प्रार्थना। समाज का विघ्न हरें। pic.twitter.com/sQNS0X9RKU