सरकार ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली मेट्रो के 32 स्टेशनों सहित सभी प्रस्तावित मेट्रो स्टेशनों पर शौचालयों की व्यवस्था रहेगी. शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने मोहम्मद अली खान के एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा, 'सभी प्रस्तावित मेट्रो स्टेशनों पर सशुल्क क्षेत्र में शौचालयों की व्यवस्था करने के लिए भारत सरकार और संबंधित राज्य की सरकारों के बीच 50:50 की संयुक्त उद्यम भागीदारी के तहत मेट्रो परियोजनाओं को कार्यान्वित कर रही कंपनियों को निर्देश जारी कर दिया गया है.' उन्होंने कहा कि दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने सूचित किया है कि दिल्ली में मेट्रो चरण तीन परियोजना के तहत 32 नए स्टेशनों पर ‘सशुल्क’ क्षेत्र में शौचालय की व्यवस्था है.
नायडू ने कहा कि मेट्रो स्टेशनों पर शौचालयों के निर्माण के लिए कोई धनराशि अलग से निर्धारित नहीं की गई है. शौचालय स्टेशन के डिजायन का एक अभिन्न भाग है और इसके निर्माण की लागत परियोजना लागत का हिस्सा है.
-इनपुट भाषा से