scorecardresearch
 

अगले 48 घंटों तक राजधानी और NCR के इलाकों में हो सकती है बारिश

उत्तर-पश्चिम भारत के तमाम इलाकों में मॉनसून की सक्रियता की वजह से रुक-रुककर बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में बादलों की आवाजाही के बीच रिमझिम फुहारों का दौर जारी है.

Advertisement
X
दिल्ली और एनसीआर में हो सकती है बारिश
दिल्ली और एनसीआर में हो सकती है बारिश

Advertisement

उत्तर-पश्चिम भारत के तमाम इलाकों में मॉनसून की सक्रियता की वजह से रुक-रुककर बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में बादलों की आवाजाही के बीच रिमझिम फुहारों का दौर जारी है. ऐसा अनुमान है कि अगले 48 घंटों तक यानी 1 सितंबर तक दिल्ली एनसीआर और आसपास के इलाकों में मॉनसून की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.

दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में होगी बारिश
मौसम विभाग के DDGM बीपी यादव के मुताबिक उत्तर भारत के तमाम इलाकों में हो रही बारिश, अरब सागर से आ रही नम हवाओं की वजह से हो रही है. इस समय हरियाणा के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है जो अरब सागर से आ रही हवाओं को ऊपर उछाल रहा है. इन हवाओं के ऊपर उठने की वजह से घने बादल बन रहे हैं और गंगा-यमुना के दोआब से हिमालय की तलहटी तक और पहाड़ों में भी अच्छी बारिश देखी जा रही है.

Advertisement

भारत के तमाम इलाकों में हो रही है बारिश
उधर बंगाल की खाड़ी में बने एक कम दबाव के क्षेत्र की वजह से दक्षिण भारत के तमाम इलाकों में अच्छी बारिश देखी जा रही है. पिछले दो दिनों से तटीय आंध्र प्रदेश, तेलांगाना, रायलसीमा, केरल, अंदरूनी कर्नाटक और केरल के तमाम इलाकों में झमाझम बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक अच्छी बारिश का ये दौर अगले दो दिनों तक दक्षिण भारत के कई इलाकों में जारी रहेगा. ये तो हुई दक्षिण भारत की बात अब बात करते हैं पूर्वोत्तर भारत की. यहां पर पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर रुक-रुककर बारिश हो रही है. ऐसा पूर्वानुमान है कि सिक्किम, अरुणाचल, असम और मेघालय में अगले तीन-चार दिनों तक झमाझम बारिश होगी. इसी के मद्देनजर इन इलाकों में मौसम विभाग ने अलर्ट रहने को कहा है.

बारिश पूर्वोत्तर भारत तक सिमट जाएगी
मौसम विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में जम्मू में 10 सेंटीमीटर, नरसिंहपुर में 9 सेंटीमीटर, कोलकाता में 8 सेंटीमीटर, कडलोग में 7 सेंटीमीटर, सिवनी, लमडिंग, अंगोल, अलापुझा में 6-6 सेंटीमीटर, पिलानी, सीकर, पेंद्रा रोड और कार निकोबार में 5-5 सेंटीमीटर, शिमला, दिल्ली रिज, मेरठ, सागर, तंजावुर, नागिपट्टिनम और अमीन दीव में 4-4 सेंटीमीटर की बारिश रिकॉर्ड की गई है. ऐसा कहा जा रहा है कि अगले 48 घंटों तक यानी एक सितंबर तक देश में दक्षिण से लेकर उत्तर तक और पश्चिम से लेकर पूरब तक कई जगहों पर मॉनसून की रिमझिम बारिश का सिलसिला बना रहेगा. लेकिन उसके बाद मॉनसून की बारिश पूरब और पूर्वोत्तर भारत तक सिमट जाएगी.

Advertisement
Advertisement