आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग की जांच करने वाली जस्टिस लोढ़ा कमिटी के दिल्ली दफ्तर में सोमवार को चोरी हो गई. वारदात में किसी भी गिरफ्तारी की खबर नहीं है.
शहर के पॉश इलाके वसंत कुंज में कमिटी का दफ्तर है. हालांकि ऑफिस से कौन से कागजात या सामान गायब हैं इसकी जानकारी नहीं दी गई है.
गौरतलब है कि 14 जुलाई को इस कमिटी ने फिक्सिंग मामले पर फैसला सुनाते हुए 'चेन्नई सुपरकिंग्स' और 'राजस्थान रॉयल्स' पर दो साल के लिए बैन लगा दिया. वहीं सट्टेबाजी के दोषी राज कुंद्रा और गुरुनाथ मयप्पन पर क्रिकेट गतिविधियों में हिस्सा लेने पर आजीवन प्रतिबंध का फैसला दिया.