scorecardresearch
 

घने कोहरे में आपके सफर को सुरक्षित और आसान बनाएंगी ये 5 टिप्स, ऐसे करें फॉलो

कोहरे के चलते दिल्ली के कई इलाकों में शुक्रवार और शनिवार को जीरो विजिबिलिटी देखने को मिली. ऐसी स्थिति में सड़क हादसे की घटनाएं आम हो जाती हैं. दिल्ली की सड़कों पर या अगर आप हाईवे पर अत्यधिक कम दृश्यता वाले इलाके से गुजर रहे हैं, तो यहां पांच महत्वपूर्ण एहतियाती कदम दिए जा रहे हैं जो आपको जरूर अपनाने चाहिए.

Advertisement
X
घने कोहरे में ऐसे ड्राइव करें कार. (सांकेतिक तस्वीर)
घने कोहरे में ऐसे ड्राइव करें कार. (सांकेतिक तस्वीर)

राजधानी दिल्ली समेत देश के कई इलाकों में अब कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड दिख रही है. कोहरे के चलते दिल्ली के कई इलाकों में शुक्रवार और शनिवार को जीरो विजिबिलिटी देखने को मिली. ऐसी स्थिति में सड़क हादसे की घटनाएं आम हो जाती हैं. दिल्ली की सड़कों पर या अगर आप हाईवे पर अत्यधिक कम दृश्यता वाले इलाके से गुजर रहे हैं, तो यहां पांच महत्वपूर्ण एहतियाती कदम दिए जा रहे हैं जो कोहरे में गाड़ी चलाते वक्त आपको जरूर अपनाने चाहिए:

Advertisement

1. गाड़ी की गति कम करें: सामान्य से काफी कम गति पर गाड़ी चलाएं. कोहरा विजिबिलिटी को घटा देता है. जबकि आपके गाड़ी की कम स्पीड आपको एक्सीडेंट से बचा सकती है या ट्रैफिक के बदलावों पर प्रतिक्रिया देने का अधिक समय मिलता है.

2. लो-बीम हेडलाइट्स और फॉग लाइट्स का उपयोग करें: अपनी लो-बीम हेडलाइट्स को चालू करें क्योंकि हाई बीम लाइट्स कोहरे से परावर्तित होती हैं, जिससे चकाचौंध बढ़ती है और दृश्यता और भी खराब हो जाती है. अगर आपकी गाड़ी में फॉग लाइट्स हैं, तो उनका इस्तेमाल करें. कोहरे में पार्किंग लाइट्स का भी उपयोग करना काफी मददगार साबित हो सकता है.

3. सुरक्षित दूरी बनाए रखें: सामने चल रही गाड़ी से सामान्य से अधिक दूरी बनाए रखें. इससे आपको रुकने या मुड़ने का अतिरिक्त समय मिलेगा. कोहरे के कारण नजदीकी दूरी पर गाड़ी चलाने से प्रतिक्रिया समय घटता है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है.

Advertisement

4.अपने लेन में रहें: जब तक जरूरी न हो, लेन न बदलें और ओवरटेक न करें. एक ही लेन में बने रहें और सड़क के किनारे पर दिख रहे सफेद रेखाओं का पालन करें, क्योंकि ये कोहरे में केंद्र रेखाओं से ज्यादा स्पष्ट होती हैं.

यह भी पढ़ें: Delhi Weather: दिल्ली में सुबह-शाम घना कोहरा, दिन में तेज हवाएं और बारिश... IMD ने 3 दिन के लिए जारी किया अलर्ट

5. डे फॉगर का इस्तेमाल करें और खिड़कियां साफ रखें: सुनिश्चित करें कि आपकी खिड़कियां, मीरर्स और विंडस्क्रीन साफ हों और अंदर की नमी को रोकने के लिए डेफॉगर या हीटर का इस्तेमाल करें. यह आपकी दृश्यता को सुधारने में मदद करेगा और कोहरे में सुरक्षा के लिए यह महत्वपूर्ण हो सकता है.

बता दें कि शनिवार सुबह दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी शून्य हो गई. जिसके कारण 150 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट हो गईं. सुबह 8.30 बजे तक IGI एयरपोर्ट पर जीरो विजिबिलिटी बनी हुई थी. हालांकि, कुछ जगहों पर मौसम में सुधार हुआ और विजिबिलिटी 100-250 मीटर हो गई. वहीं IMD ने दिल्ली में आज पूरे दिन घने कोहरे के कारण ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement