scorecardresearch
 

AAP विधायकों पर पुलिस की टेढ़ी नजर, केजरीवाल समेत डेढ़ दर्जन हैं रडार पर

अरविंद केजरीवाल और नजीब जंग की जंग में जल्द ही नया मोड़ आने वाला है. दिल्ली पुलिस सीएम केजरीवाल समेत अन्य 21 AAP विधायकों के खिलाफ चार्जशीट दायर करने की तैयारी में है.

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की फाइल फोटो
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की फाइल फोटो

अरविंद केजरीवाल और नजीब जंग की जंग में जल्द ही नया मोड़ आने वाला है. दिल्ली पुलिस सीएम केजरीवाल समेत अन्य 21 AAP विधायकों के खिलाफ चार्जशीट दायर करने की तैयारी में है.

बताया जाता है कि विधायकों पर दंगा भड़काने से लेकर खतरनाक हथियार रखने जैसे संगीन आरोप हैं. यानी दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेन्द्र सिंह तोमर फर्जी डिग्री मामले से परेशान केजरीवाल सरकार के लिए अब और भी बड़ी मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं.

Advertisement

दिल्ली-पुलिस की चार्टशीट में केजरीवाल और उनके विधायकों के खिलाफ ये हैं मामलें:

अरविंद केजरीवाल: 6 मामले
शीला दीक्षित की ओर से मानहानि का आरोप. दंगा भड़काने का आरोप. गैरकानूनी तरीके से सभा करने, लोक सेवक को ऑफ ड्यूटी परेशान करना और लोक सेवक के आदेशों की अवमानना करना.

मनीष सिसोदिया: 3 मामले
दंगा भड़काना. सरकारी कर्मचारी के काम में जानबूझ कर बाधा डालना. जानलेवा हथियारों को लेकर चलना. गैरकानूनी तरीके से भीड़ एकत्र करना और अन्य.

गोपाल राय: 2 मामले
साल 1999 में लखनऊ में दर्ज 2 केस.

राजेश गर्ग (पूर्व विधायक) के खिलाफ केस:
सरकारी कर्मचारी को उसकी ड्यूटी के समय जानबूझ कर काम न करने देना. दंगा भड़काना. खतरनाक हथियारों के सहारे दंगा भड़काना. लोकसेवक को परेशान करना.

दिल्ली पुलिस ने राम निवास गोयल पर भी दंगा भड़काने के साथ ही 6 फरवरी को पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार इलाके के एक बिल्डर के घर जबरन घुसने का आरोप लगाया है.

संजीव झा और अखिलेशपति त्रिपाठी पर बुराड़ी पुलिस स्टेशन पर एक मामला दर्ज किया गया है, जिसमें उन पर भीड़ का नेतृत्व करते हुए उसको पुलिस के खिलाफ भड़काने का आरोप है. इस मामले में दर्जन भर से ज्यादा पुलिस वाले घायल हो गए थे.

Advertisement

बीजेपी कार्यकर्ताओं से भिड़ंत के बाद पुलिस ने कोंडली से विधायक मनोज कुमार के खिलाफ IPC की धारा 323 (जानबूझ कर नुकसान पहुंचाना), 341 (संयम तोड़ने) और 506 (धमकाना) में FIR दर्ज की. पुलिस का कहना है कि यह भिड़ंत विधायक मनोज कुमार के मयूर विहार फेज-3 वाले घर के पास हुई.

जरनैल सिंह के खिलाफ दक्षिणी दिल्ली के म्युनिसिपल कारपोरेशन को परेशान करने का आरोप लगाया है. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी राडार पर हैं, जबकि फर्जी डिग्री मामले में जितेंद्र तोमर और घरेलू हिंसा के मामले में सोमनाथ भारती के खिलाफ चार्जशीट दर्ज करने की तैयारी है. उत्तम नगर के विधायक नरेश बालियान के खिलाफ भी कुछ ऐसे ही मामले हैं.

इसके अवाला जो भी सीनियर 'आप' नेता किसान गजेन्द्र की आत्महत्या के समय किसान रैली में मौजूद थे वो भी परेशानी में आ सकते हैं. जाहिर तौर पर दिल्ली पुलिस की यह कवायद 'आप' के लिए परेशानी का सबब बन सकती है.

Advertisement
Advertisement