दिल्ली की जनता ने पहली बार चुनाव लड़ रही अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) को जबरदस्त कामयाबी दिलाई. पार्टी ने 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा चुनाव में 28 सीटें जीतकर हर किसी को हैरान कर दिया. खुद AAP के लिए भी इस जीत पर विश्वास करना मुश्किल था. AAP की इस जीत का सबसे बड़ा श्रेय दिल्ली के युवाओं को जाता है.
जी हां, दिल्ली के 40 फीसदी युवाओं ने आम आदमी पार्टी को अपना वोट दिया. 22 से 27 साल के 32 फीसदी युवा और 40 साल से ऊपर के 27 फीसदी लोगों ने AAP को जनादेश दिया.
आम आदमी पार्टी को हर वर्ग और समुदाय के लोगों ने वोट दिया, जिनमें दिल्ली की 31 फीसदी गृहणियां, 27 फीसदी सरकारी कर्मचारी और 26 फीसदी कारोबारी शामिल हैं.
इसी तरह दिल्ली के 29 फीसदी दलित मतदाताओं ने AAP को चुना. वहीं, 29 फीसदी सिखों और 27 फीसदी मुसलमानों ने दिल्ली की गद्दी में काबिज होने में केजरीवाल की पार्टी की मदद की.