scorecardresearch
 

दिल्लीः पाइपलाइन से तेल चुराने के लिए खोद दी 150 फीट लंबी टनल, ब्लास्ट के बाद हुआ खुलासा

द्वारका के डीसीपी शिबेश सिंह ने कहा कि उन्हें रात 8.30 बजे विस्फोट के संदर्भ में फोन आया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने 150 फुट लंबा और 2.5 फुट चौड़े टनल का पता लगाया. बताया जा रहा है कि इस टनल के जरिए किराएदार इंडियन ऑयल की पाइप लाइन से तेल निकालते थे.

Advertisement
X
तेल चुराने के लिए खोद दी 150 फीट लंबी सुरंग
तेल चुराने के लिए खोद दी 150 फीट लंबी सुरंग

Advertisement

दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के काकरोला इलाके के आवासीय क्षेत्र में मंगलवार की रात अचानक विस्फोट से अफरातफरी मच गई. ये विस्फोट एक टनल में हुआ था, जिसे कथित तौर पर चोरों ने इंडियन ऑयल की पाइपलाइन से तेल चुराने के लिए खोदा था. इंडियन ऑयल इस पाइपलाइन के जरिए सोनीपत से बिजवासन तक पेट्रोलियम उत्पाद ट्रांसपोर्ट करता है. पुलिस के मुताबिक गैसों के दबाव के चलते पाइप लाइन में विस्फोट हुआ.

हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन विस्फोट से कुछ लोगों के कवर उड़ गए, जिन्होंने इस प्लाट को 5 महीने पहले किराए पर लिया था. पुलिस के मुताबिक ये लोग इस प्लाट को स्क्रैप (रद्दी) यार्ड के रूप में यूज करने वाले थे.

द्वारका के डीसीपी शिबेश सिंह ने कहा कि उन्हें रात 8.30 बजे विस्फोट के संदर्भ में फोन आया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने 150 फुट लंबा और 2.5 फुट चौड़े टनल का पता लगाया. बताया जा रहा है कि इस टनल के जरिए किराएदार इंडियन ऑयल की पाइप लाइन से तेल निकालते थे.

Advertisement

पुलिस ने मामले में जुबैर नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जमीन मालिक की निशानदेही पर इसकी गिरफ्तारी की है. जुबैर ने बताया कि वह अन्य चार लोगों के साथ मिलकर काम करता था. पुलिस को आशंका है कि मामले में और लोग भी संलिप्त हो सकते हैं, जुबैर से पूछताछ जारी है.

जुबैर ने बताया कि उन्होंने इस प्लाट को पांच महीने पहले मालिक बलवान सिंह से किराए पर लिया था. इस दौरान उन्होंने टनल की खुदाई की. जुबैर ने स्वीकार किया कि उन्होंने गैस कटर की मदद से पाइपलाइन में छेद किया है. फिर पाइपलाइन में बनी ओपनिंग को एक रूम से कवर कर दिया और फिर ईंट और सोफे की मदद से उसे ढक दिया. मंगलवार की शाम उन्होंने सोफा हटाया और चले गए. इसके तुरंत बाद ही वहां ब्लास्ट हो गया. पुलिस ने इसकी पुष्टि की है.

शिबेश सिंह ने कहा कि इंडियन ऑयल की पाइपलाइन का उपयोग हर तरह के पेट्रोलियम उत्पादों के ट्रांसपोर्ट के लिए यूज किया जाता था, जैसे पेट्रोल, डीजल और एविएशन फ्यूल... उन्होंने कहा कि हम इस बात का पता लगाने में जुटे हैं कि जुबैर और उसके साथी किसको तेल बेचने जा रहे थे. कानूनी धाराओं में जुबैर और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. साथ ही मकान मालिक के खिलाफ भी किराएदारों का पुलिस वेरिफिकेशन न कराने के लिए मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

घटनास्थल से कुछ ही दूर रहने वाले बिजनेसमैन राजीव शर्मा ने बताया कि हम लोग अपने घर पर बैठे थे, तभी विस्फोट की आवाज सुनी. हम सब लोग हिल गए थे, ऐसा लगा जैसे कहीं कोई बम ब्लास्ट हुआ है. विस्फोट की आवाज के साथ ही हम लोग अपने घर से बाहर आ गए. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद हमने देखा कि ब्लास्ट एक प्लाट के भीतर हुआ है, जहां एक कमरा बना हुआ है. कमरे पर लगी एस्बेस्टस की छत बिखर गई थी.

पुलिस ने इसके अलावा एक ट्रक भी बरामद किया है, जिसमें कई सारे वॉटर टैंक लदे हुए थे. इन टैंकरों में थोड़ा सा ईंधन भी भरा हुआ था. पुलिस को आशंका है कि जुबैर और उसके साथी पहले भी ईंधन बेच चुके हैं, भले ही वो इस बात को स्वीकार न कर रहा हो. इंडियन ऑयल ने पाइपलाइन की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है.

इंडियन ऑयल के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी को इस बात का अहसास हो गया था कि पाइपलाइन के गैस प्रेशर में कमी आई है. इसके बाद पाइप लाइन रूट का पता लगाने के लिए सघन पेट्रोलिंग शुरू की गई.

Live TV

Advertisement
Advertisement