scorecardresearch
 

दिल्‍ली में ATM उठा ले गए लुटेरे, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में ATM लूट का मामला सामने आया है. रात के अंधेरे में 5-6 की तादाद में आए अपराधी मशीन को उखाड़ ले गए. मशीन में लगभग 8 लाख रुपये नकद थे.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में ATM लूट का मामला सामने आया है. रात के अंधेरे में 5-6 की तादाद में आए अपराधी मशीन को उखाड़ ले गए. मशीन में लगभग 8 लाख रुपये नकद थे.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि यह घटना रात की है, जब वे अंधेरे में लूट की रकम को एक छोटे ट्रक में डालकर फरार हो गए. उन्होंने बताया कि मशीन के साथ वहां लगा सीसीटीवी कैमरा भी चला गया. हालांकि पास ही आभूषण की एक दुकान में मौजूद सीसीटीवी कैमरे में यह वारदात कैद हो गई.

यह वारदात भजनपुरा में सुभाष मार्केट में स्थित एसबीआई के एटीएम पर घटित हुई थी. उस वक्त एटीएम के पास कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था.

Advertisement
Advertisement