scorecardresearch
 

किरण बेदी ने कहा- मैं नहीं हारी, यह बीजेपी की हार है

बीजेपी की सबसे सुरक्षित सीट से चुनाव हार चुकीं पार्टी की सीएम पद की उम्‍मीदवार ने मीडिया के सामने अपनी हार स्‍वीकार करते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) और अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है.

Advertisement
X
kiran bedi
kiran bedi

बीजेपी की सबसे सुरक्षित सीट से चुनाव हार चुकीं पार्टी की सीएम पद की उम्‍मीदवार ने मीडिया के सामने अपनी हार स्‍वीकार करते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) और अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है.

Advertisement

बेदी ने कहा, 'मैं अपनी हार स्‍वीकार करती हूं और बीजेपी के कार्यकर्ताओं से माफी मांगती हूं. मैं हार से निराश नहीं हूं. मुझे पार्टी ने जो जिम्‍मेदारी दी थी उसे निभाने की मैंने पूरी कोशिश की. मैं केवल दो-ढाई घंटे सोती थी और बाकि समय प्रचार करती थी. मैंने कई सारे रोड शो किए. करीब 40 विधानसभा क्षेत्रों तक गई, कई सौ वॉर्डों में घूमी. जब मेरा रोड शो होता था तब मुझे हार और माला पहनाने के लिए छोटे-छोटे बच्‍चे रात 12 बजे तक इंतजार करते रहते थे. तो मैंने पूरी मेहनत की.'

यह पूछे जाने पर कि क्‍या यह मोदी की हार है उन्‍होंने कहा, 'मोदी जी सीएम पद के उम्‍मीदवार नहीं थे. सीएम पद की उम्‍मीदवार मैं थी. मैं शुरू से कह रही हूं कि अगर बीजेपी हारी तो इसकी जिम्‍मेदारी मेरी होगी.' जब उनसे एक पत्रकर ने पूछा तो क्या आप हार गईं हैं उन्होंने कहा, 'नहीं मैं नहीं हारी, यह बीजेपी की हार है.'

Advertisement

किरण बेदी ने उन लोगों को भी धन्‍यवाद दिया जिन्‍होंने उन्‍हें वोट नहीं दिया. उन्‍होंने कहा, 'आप लोगों ने वोट नहीं किया हमारे लिए इससे कोई मतलब नहीं, लेकिन आपके समर्थन के लिए शुक्रिया. जिन्‍होंने मेरे लिए वोट किया मैं उनको धन्‍यवाद देना चाहती हूं.'

उन्‍होंने कहा कि कृष्‍णानगर सीट से भले ही वो हार गईं हैं लेकिन वे अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर उस जगह का विकास करना चाहती हैं. उनके मुताबिक, 'कृष्‍णानगर में बहुत गंदगी है. वहां मैं अरविंद के साथ मिलकर काम करूंगी. मुझे दिल्‍ली में केाई झुग्‍गी, कोई जगह साफ नहीं मिली. मोदी जी का सपना यही है कि हमारा देश वर्ल्‍ड क्‍लास सिटी बन पाए. मुझे उम्‍मीद है कि ये सपना पूरा होगा. मुझे उम्‍मीद है कि दिल्‍ली को अस्‍पताल, स्‍कूल और सड़कें मिलेंगी.'

किरण बेदी जिस समय बोल रही थीं उस वक्‍त किसी पत्रकार ने उनसे कुछ पूछना चाहा तो उन्‍होंने कहा, 'मुझे बोलने दीजिए. हो सकता है कि आप आखिरी बार मुझे इस तरह सुन रहे हों. मैं आज हारी हुईं उम्‍मीदवार हूं.'

इसी के साथ उन्‍होंने अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाई देते हुए कहा, 'मैं अरविंद और AAP पार्टी को बधाई देती हूं. मैं उन्‍हें पूरे नंबर देती हूं. ये अरविंद की एक दो साल की नहीं पांच साल की मेहनत है. वो पूअर और अर्बन तक पहुंचा है. अरविंद की आज जो जीत हुई है वह अनथक मेहनत का परिणाम है.'

Advertisement

उन्‍होंने कहा, 'मुझे पूरा विश्‍वास है कि अरविंद की टीम अब दिल्‍ली खासकर गरीबों को वो सारी सुविधाएं देगी जिसका उन्‍होंने वादा किया था. अब अरविंद को धरने से नहीं गवर्नेंस से सरकार चलानी होगी. अब हर बच्‍चा स्‍कूल, टीचर और सफाई मांगेगा. दिल्‍ली में अब अतिक्रमण बंद होना चाहिए.'

Advertisement
Advertisement