नोटबंदी से परेशान कतार में लगे लोगों को एक गैर सरकारी संस्था सीआईपीएल राहत पहुंचा रही है. नोएडा सेक्टर-18 और 50 में बैंकों और एटीएम के आगे खड़े लोगों को संस्था की ओर से चाय, पानी और बिस्किट देकर राहत पहुंचाया जा रहा है. इस काम में आरएसएस कार्यकर्ता भी मदद कर रहे हैं.
इस दौरान महिलाओं और बुजुर्गों को संस्था से जुड़े कार्यकर्ताओं ने फॉर्म भरने में भी मदद की. सीआईपीएल से जुड़े अमन बुद्धिराजा ने बताया कि उनकी संस्था की ओर से ये पहल प्रधानमंत्री के नोटबंदी के एलान के बाद से ही की गई है. संस्था से जुड़े दर्जनों लोग बैंकों और एटीएम के बाहर सुबह 10.30 बजे से ही चाय-पानी पिलाना शुरू कर देते हैं और ये सिलसिला शाम तक चलता है. अमन के मुताबिक उनकी संस्था की ओर से ये काम तबतक चलेगा जबतक बैंकों और एटीएम के बाहर भीड़ सामान्य ना हो जाए.