scorecardresearch
 

इस बार दिल्ली नहीं चंडीगढ़ में मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, PM मोदी भी होंगे शामिल

21 जून को एक बार फिर पूरी दुनिया विश्व योग दिवस मनाएगी. लेकिन पिछली बार से इतर इस बार राजधानी दिल्ली की जगह चंडीगढ़ में योग दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा.

Advertisement
X

Advertisement

21 जून को एक बार फिर पूरी दुनिया विश्व योग दिवस मनाएगी. लेकिन पिछली बार से इतर इस बार राजधानी दिल्ली की जगह चंडीगढ़ में योग दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल चंडीगढ़ में होने वाले विश्व योग दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे. पिछली बार की तरह इस बार भी विश्व योग दिवस को बड़े जोर शोर से मनाया जाएगा.

पीएम समेत 35 हजार लोगों ने किया था योग
भारत ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पिछले वर्ष 2015 में 21 जून को पूरी दुनिया के सामने एक कीर्तिमान कायम किया था. दिल्ली का राजपथ सुबह सवेरे योग के रंग में रंगा दिखा, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत करीब 35 हजार लोगों ने योगाभ्यास किया. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने योग दिवस का उद्घाटन किया.

यूएन ने मोदी की अपील पर लिया था फैसला
भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर संयुक्त राष्ट्र ने '21 जून' को 'विश्व योग दिवस' घोषित किया. योग हजारों साल से भारतीयों की जीवन शैली का हिस्सा रहा है.

Advertisement
Advertisement