scorecardresearch
 

बर्ड फ्लू से इंसानों को खतरा, दिल्ली में चिड़ियाघर तीसरे दिन भी बंद

दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि दिल्ली में कभी बर्ड फ्लू नहीं फैला है. लेकिन इंसानों में वायरस मुर्गा से फैलता है, इसलिए एक्सपर्ट की मदद से मुर्गा मंडी को मॉनिटर किया जा रहा है.

Advertisement
X
चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू का मामला
चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू का मामला

बर्ड फ्लू के खतरों को देखते हुए दिल्ली के चिड़ियाघर को गुरुवार को लगातार तीसरे दिन बंद रखा गया है. वहीं दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि दिल्ली में कभी बर्ड फ्लू नहीं फैला है. लेकिन इंसानों में वायरस मुर्गा से फैलता है, इसलिए एक्सपर्ट की मदद से मुर्गा मंडी को मॉनिटर किया जा रहा है.

Advertisement

दिल्ली सरकार के एनिमल हसबेंडरी डिपार्टमेंट की टीम चिड़ियाघर में फैले बर्ड फ्लू पर चेकिंग अभियान चला रही है. चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू पॉजिटिव आने के बाद दिल्ली सरकार ने 6 अन्य जगहों पर टीम भेजी है. इनमें ओखला पक्षी अभ्यारण, निजामुद्दीन, यमुना बायोडाइवर्सिटी पार्क और गाजीपुर शामिल है.

सरकार ने बताया कि कई साल पहले चंडीगढ़ में बड़े पैमाने में बर्ड फ्लू हुआ था. 2014 में केरल में फ्लू का वायरस फैला था और 2006 में महाराष्ट्र में सबसे बड़ा संक्रमण हुआ था. एहतियात के तौर पर दिल्ली में वायरस के रोकथाम के लिए सभी जगहों पर चूने का छिड़काव होगा और एक खास तरह का स्प्रे भी छिड़का जाएगा.

हेल्पलाइन नंबर जारी
गोपाल राय गुरुवार को दिल्ली सचिवालय में एक मीटिंग भी करेंगे. इसमें पर्यावरण विभाग, स्वास्थ्य विभाग और चिड़ियाघर के डायरेक्टर के साथ चर्चा की जाएगी. दिल्ली सरकार ने हेल्पलाइन नंबर 011-23890318 भी जारी किया है. कहीं पक्षी की मौत दिखने पर लोग फोन कर सकते हैं.

Advertisement

चिड़ियाघर में 14 अक्टूबर को 2 पक्षी और 15 अक्टूबर को 6 पक्षियों की मौत हुई थी. इसके बाद जांच की गई तो पाया गया कि एच 5 इन्फ्लूएंजा से इन पक्षियों की मौत हुई है. इसके बाद भी कई पक्षियों की मौतें हुईं.

Advertisement
Advertisement