scorecardresearch
 

पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया हत्याकांड के तीन आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया हत्या में वांटेड तीन आरोपियों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. झुंझुनू पुलिस ने कुख्यात लाल कोठी गैंग के नामजद कुल 13 आरोपियों में से 9 पर इनाम घोषित किया गया था. इनमें से हर एक की गिरफ्तारी पर 5,000 रुपए का इनाम घोषित किया था.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया हत्याकांड में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. झुंझुनू पुलिस ने कुख्यात लाल कोठी गैंग के नामजद कुल 13 आरोपियों में से नौ पर इनाम घोषित किया था. इनमें से हर एक की गिरफ्तारी पर 5,000 रुपए का इनाम घोषित किया था.

Advertisement

दरअसल, राजस्थान के झुंझुनू में 9 सितंबर को पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया की सरियों, डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. उस दिन राकेश झाझड़िया अपने साथी के साथ कार से अपने गांव जा रहा था. इस दौरान कुछ लोगों ने कार रोककर उसे नीचे उतारने को कहा. 

इसके बाद राकेश और उसके दोस्त के साथ मारपीट की गई. राकेश को सरियों और लाठियों से पीटा गया. दोस्त ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद राकेश झाझडि़या को झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में लाया गया. यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना के बाद से पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी हुई थी. मामले में तीन आरोपियों के दिल्ली में होने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दबिश दी. इसके साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.  

Advertisement
Advertisement