दिल्ली पुलिस ने तीन लड़कों को हिरासत में लिया है. इन पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' और 'इंडियन आर्मी मुर्दाबाद' के नारे लगाने का आरोप है. हालांकि पुलिस ने अभी तक कोई केस दर्ज नहीं किया है लेकिन तीनों लड़कों से पूछताछ जारी है.
दरअसल, गुरुवार की शाम शराब पीए हुए तीन लड़के दिल्ली यूनिवर्सिटी मेट्रो स्टेशन के अंदर जाना चाह रहे थे. जब वहां मौजूद CISF ने उन्हें रोका तो वे शोर मचाने लगे. इसके बाद वहां पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. भीड़ जुटती देख सिक्योरिटी गार्ड्स ने लड़कों को बाहर निकाल दिया.
IB ने की पूछताछ
इसके बाद ये लड़के अपने कुछ साथियों को लेकर आए और मेट्रो स्टेशन के पास ही 'पाकिस्तान जिंदाबाद ...इंडियन आर्मी मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे.' CISF ने तीनों लड़कों को पकड़ लिया और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. पहले लड़कों से लोकल पुलिस ने पूछताछ की. इसके बाद इंटेलिजेंस ब्यूरो और स्पेशल सेल की टीम ने लड़कों को हिरासत में ले लिया. तीनों से अलग-अलग टीम पूछताछ कर रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इन तीनों के पास से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. पुलिस ने कोई केस भी दर्ज नहीं किया है. हिरासत में लिए गए लड़कों में से एक लखनऊ से लॉ कर रहा है, दूसरा पैरामाउंट से कोचिंग और तीसरा ग्रेटर नोएडा से कोई कोर्स कर रहा है.