दिल्ली के धौला कुआं इलाके में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. तीनों युवक बाइक पर सवार थे.
तीनों की उम्र 20 से 25 साल के बीच है. सुब्रोतो पार्क पुलिस चौकी को गुरुवार रात तकरीबन 3 बजे एक बाइक का एक्सीडेंट हुआ. पुलिस के मुताबिक तीनों मृतक एक ही बाइक पर सवार थे. जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
एक्सीडेंट की असल वजह अभी साफ नही है. पुलिस को शक है कि किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को पीछे से टक्कर मारी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है.