scorecardresearch
 

बर्ड फ्लू से दिल्ली में 3 और पक्षियों की मौत, गोपाल राय ने चिट्ठी लिख किया अलर्ट

दिल्ली में बर्ड फ्लू का खतरा बरकरार है. बर्ड फ्लू के कारण राजधानी में बुधवार को तीन और पक्षियों की मौत हो गई. चिड़ियाघर में एक और तीतर की मौत हो गई. स्थिति को देखते हुए दिल्ली के पशुपालन मंत्री गोपाल राय ने चिट्ठी लिखकर बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट किया है.

Advertisement
X
दिल्ली में बर्ड फ्लू का खतरा बरकरार
दिल्ली में बर्ड फ्लू का खतरा बरकरार

Advertisement

दिल्ली में बर्ड फ्लू का खतरा बरकरार है. बर्ड फ्लू के कारण राजधानी में बुधवार को तीन और पक्षियों की मौत हो गई. चिड़ियाघर में एक और तीतर की मौत हो गई. स्थिति को देखते हुए दिल्ली के पशुपालन मंत्री गोपाल राय ने चिट्ठी लिखकर बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट किया है.

थम नहीं रहा पक्षियों की मौत का सिलसिला
दिल्ली में अब तक बर्ड फ्लू से 60 से अधिक पक्षियों की मौत हो चुकी है. दिल्ली के चिड़ियाघर में सबसे पहले पक्षियों की मौत का मामला सामने आया था. इसके बाद से चिड़ियाघर को बंद रखा गया है. बुधवार को चिड़ियाघर में एक और तीतर की मौत हो गई. इससे पहले चिड़ियाघर में वायरस को कंट्रोल करने का दावा किया जा रहा था. इसके अलावा शक्ति स्थल के पीछे झील में 2 और बत्तख मरे पाए गए.

Advertisement

गोपाल राय ने लिखी चिट्ठी
दिल्ली में बर्ढ फ्लू के मामलों को देखते हुए मंत्री गोपाल राय ने आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों, एमसीडी काउंसलरों, आरडब्ल्यूए को चिट्ठी लिखकर अलर्ट रहने को कहा है. गोपाल राय ने इन सभी से अपने-अपने इलाकों में बर्ढ फ्लू को लेकर जागरुकता बढ़ाने का आह्वान किया है.

सुप्रीम कोर्ट ने जताई थी चिंता
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने राजधानी दिल्ली में डेंगू-चिकनगुनिया के बाद बर्ड फ्लू के खतरे को लेकर चिंता जताई थी. कोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए कहा था कि आम आदमी पार्टी के विधायकों को वेतन में बढ़ोतरी पर ध्यान देने के बजाय सफाई पर ध्यान देना चाहिए. 7 मरे हुए पक्षियों में वायरस पॉजिटिव आने के बाद दिल्ली सरकार ने चिकन और अंडों पर एक हेल्थ एडवाइजरी जारी की थी. इस एडवाइजरी में अधपका चिकन और अंडे न खाने की हिदायत दी गई है.

Advertisement
Advertisement