देश की राजधानी दिल्ली से एक दुखद मामला सामने आया है जहां ट्रेन से कटकर तीन लोगों की मौत हो गई. सोमवार सुबह करीब 7.30 बजे नांगलोई रेलवे स्टेशन के नजदीक यह हादसा हुआ.
रेलवे के डीसीपी दिनेश गुप्ता के मुताबिक तीनों रेलवे ट्रैक पर बैठकर शराब पी रहे थे कि तभी यह हादसा हो गया. तीनों मृतकों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है ना ही यह जानकारी मिल सकी है कि किस ट्रेन से यह हादसा हुआ. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Delhi: Three people dead after being run over by a train near Nangloi railway station at around 7:30 am today; they were drinking alcohol on the tracks. Deceased have not been identified
— ANI (@ANI) October 29, 2018
अमृतसर में हुआ था दिल दहला देने वाला हादसा
हाल ही में पंजाब के अमृतसर ट्रेन हादसे ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था, जिसमें दशहरा के मौके पर रावण दहन देख रहे लोगों को ट्रेन रौंदती हुई चली गई थी. जिसमें 60 लोगों की मौत हुई थी.
ये हादसा अमृतसर और मनावला के बीच फाटक नंबर 27 के पास हुआ था. दरअसल, दशहरा की शाम करीब 7 बजे अमृतसर के चौड़ा बाजार स्थित जोड़ा फाटक के रेलवे ट्रैक पर लोग मौजूद थे. पटरियों से महज 200 फीट की दूरी पर पुतला जलाया जा रहा था. इसी दौरान जालंधर से अमृतसर जा रही डीएमयू ट्रेन नंबर 74943 वहां से गुजरी जिसकी चपेट में आने से 60 लोगों की मौत हो गई.