पुरानी दिल्ली के बाड़ा हिंदूराव इलाके में एक चार मंजिला इमारत गिर गई, जिससे 2 व्यक्तियों की मौत हो गई. हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की खबर है.
यह इमारत जर्जर हालत में थी. तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है. खबरों के मुताबिक मलबे में कई और लोगों के फंसे होने की आशंका है.
बाडा़ हिंदूराव इलाके में सुबह साढ़े सात बजे अचानक चार मंजिला इमारत गिर गई. आसपास के लोगों को जैसे ही इसकी भनक लगी, आनन-फानन में सभी मदद के लिए मलबे में तब्दील हो गई इमारत के पास पहुंच गए.
एक शख्स, जो इमारत में रहने वाले नकी साहब और उनके परिवार को जानता था, उन्हें आवाज लगाना शुरू किया. जैसे ही पता चला कि आवाज मलबे के एक हिस्से से आ रही है, सबसे पहले नकी साहब के बेटे सलमान को निकाला गया. लेकिन तब तक सलमान की मौत हो चुकी थी.
सलमान के भाई बंटी को गंभीर हालत में निकाला गया. उसका इलाज चल रहा है. नकी साहब को भी तीन घंटों के बाद निकाल लिया गया. इस दौरान मौके पर पुलिस, फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन से ज्यादा गाडियां और डिजास्टर मैनेजमेंट टीम मौके पर पहुंच चुकी थी.
अब मलबा हटाने का काम जारी है. बताया जाता है कि ये बिल्डिंग चार साल पहले बनी थी. इलाका काफी संकरा है. लिहाजा प्रशासन को राहत और बचाव कार्यों में दिक्कतों का सामना करना पडा़. लोगों का कहना है कि हो सकता है कि नकी साहब के अलावा कोई राहगीर भी दबा हो.
नकी साहब का सदर बाजार में आर्टिफिशियल जूलरी का काम है. जब यह वाकया हुआ, तब उनका तीसरा बेटा घर पर मौजूद नहीं था.