दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में शनिवार सुबह तीन मंजिला इमारत गिर गई. हादसे में अब तक 10 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि कई अन्य घायल हैं. घायलों को तुरंत नजदीकी हिन्दू राव अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि बिल्डिंग काफी पुरानी व जर्जर हालत में थी और इसमें रिकंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था. इमारत में 20 से 25 लोग रहते थे और इमारत के मलबे से कुछ लोगों को निकाला जा चुका है. मलबे से निकाले गए लोगों में से दो महिला और तीन बच्चों सहित 10 की मौत हो गई है.
घटना इंद्रलोक के तुलसी नगर इलाके में सुबह करीब साढ़े 8 बजे की है, जब जर्जर हालत में खड़ी इमारत भरभरा कर गिर पड़ी. पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई और राहत व बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है.
आशंका जतायी जा रही है कि बिल्डिंग के मलबे में अब भी दर्जनभर से ज्यादा लोग फंसे हो सकते हैं.