scorecardresearch
 

दिल्ली: तीन मंजिला इमारत झुकी, बाल-बाल बचे लोग

पूर्वी दिल्ली के मंडावली के वेस्ट विनोद नगर में एक तीन मंजिला इमारत दरार आने के बाद झुक गई है. सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है. इमारत को पूरी तरह से खाली करा लिया गया है. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

पूर्वी दिल्ली के मंडावली के वेस्ट विनोद नगर में एक तीन मंजिला इमारत दरार आने के बाद झुक गई है. सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है. इमारत को पूरी तरह से खाली करा लिया गया है. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

जानकारी के मुताबिक, पिछले दिनों आए भूकंप की वजह से वेस्ट विनोद नगर में स्थित इस तीन मंजिला इमारत में दरार आ गई थी. धीरे-धीरे यह इमारत झुकने लगी थी. सोमवार को अचानक इमारत का पिलर फटने लगा. देखते ही देखते पूरी तरह नीचे झुक गया.

इमारत के झुकने के बाद दहशत में आए लोगों ने कमरे से निकल कर भागना शुरू कर दिया. पुलिस और मकान मालिक को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने किराएदारों के साथ आस-पास के मकान भी खाली करा दिए.

पुलिस के मुताबिक, सूचना मिलते ही फायर और डिजास्टर की टीम मौके पर पहुंच गई. पूरी इमारत खाली कराके सील कर दिया गया है. मकान कभी भी गिर सकता है, इसलिए इसे तोड़ने की इजाजत भी दे दी गई है. किराएदारों को दूसरे मकानों में शिफ्ट किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement