राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में पूर्व और वर्तमान छात्रों के बीच हुए विवाद में तीन छात्र घायल हो गए. दिल्ली पुलिस ने शनिवार को इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह घटना शुक्रवार शाम को जामिया के शताब्दी गेट के पास हुई, जहां संभवतः क्षेत्रीय मतभेदों के कारण दो छात्र समूह आपस में भिड़ गए. पुलिस ने कहा कि आदिल खान (24) और जफर (25), जो वर्तमान में विश्वविद्यालय में के छात्र हैं, और जामिया स्कूल के छात्र साकिब (19) को एम्स ट्रॉमा सेंटर और होली फैमिली अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने कहा कि इस मामले में जामिया नगर थाने में दंगा-फसाद करने और भारतीय दंड संहिता की धारा 308 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास) के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई है, इस मामले में सात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई हैं. विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर अतीकुर रहमान ने न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा को बताया, 'यह दो छात्रों के बीच एक बहुत ही छोटे मुद्दे पर मामूली लड़ाई थी. डीन और एचओडी ने उनसे बात की और स्थिति अब ठीक है'.
घटना के जो वीडियो ऑनलाइन सामने आए हैं, उनमें कुछ युवाओं को मारपीट करते और लाठियां चलाते हुए देखा जा सकता है. पुलिस ने एक बयान में कहा, '1 मार्च को रात लगभग 8.25 बजे, गेट नंबर 13 के पास जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के परिसर में झगड़े के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. स्थानीय SHO कर्मचारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां केवल भीड़ जमा थी. बाद में एम्स ट्रॉमा सेंटर और होली फैमिली हॉस्पिटल से जानकारी मिली कि जेएमआई यूनिवर्सिटी में गेट नंबर 13 के पास हुई घटना में 3 लोग घायल हो गए हैं और उनकी एमएलसी (मेडिको-लीगल केस) तैयार कर ली गई है'.
पुलिस ने कहा, 'जांच में पता चला है कि जेएमआई विश्वविद्यालय के कुछ छात्र और पूर्व छात्र पूर्वांचली, पश्चिमी यूपी और मेवात जैसे क्षेत्रीय आधार पर एकजुट हैं. कभी-कभी, ये समूह बेहद छोटे मुद्दों पर एक-दूसरे से लड़ते हैं जो आगे चलकर गैर-छात्र या पूर्व छात्रों की संलिप्तता के कारण और भी बदतर हो जाते हैं'. पुलिस ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि बाहरी लोग परिसर में प्रवेश न करें और माहौल खराब न करें.