चीनी प्रधानमंत्री ली केचियांग की भारत यात्रा के खिलाफ तिब्बतियों ने मजनूं का टीला इलाके में प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी तिब्बतियों का कहना था कि उनको चीन से आजादी चाहिए.
तिब्बतियों को हैदराबाद हाउस पहुंचने से रोकने के लिए मेट्रो के चार स्टेशन सुबह बंद कर दिए गए थे. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने अपनी कॉलोनी मजनूं का टीला के पास ही प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के चलते ट्रैफिक पर भी असर पड़ा, कई जगह लंबा जाम भी लग गया.
इसके अलावा तिब्बती प्रदर्शनकारियों ने ताज पैलेस होटल के पास भी चीनी प्रधानमंत्री का विरोध किया. गौरतलब है कि चीनी प्रधानमंत्री ली केचियांग अपनी भारत यात्रा के दौरान इसी होटल में ठहरे हैं. होटल के पास गैस भरने के स्टेशन में एक ढांचे पर चढ़कर एक कार्यकर्ता ने बैनर फहराया, जिसपर लिखा था, ‘तिब्बत से बाहर हो चीन, भारत से बाहर हो चीन, ली केकियांग तिब्बत आजाद होगा’ इन कार्यकर्ताओं को तत्काल पकड़ लिया गया और फिर इन्हें नजदीकी पुलिस चौकी में ले जाया गया.