तिहाड़ जेल की डीजी विमला मेहरा पर उनके पूर्व पति ने गंभीर आरोप लगाए हैं. विमला मेहरा के पूर्व पति के.एस. मेहरा ने विमला पर धमकाने का आरोप लगाया है.
के.एस मेहरा एमसीडी के पूर्व कमिश्नर और दिल्ली सरकार में प्रिंसिपल सेक्रेटरी रह चुके हैं. करीब पांच साल पहले दोनों का तलाक हो चुका है. विमला मेहरा के खिलाफ एमसीडी के पूर्व कमिश्नर और रिटायर्ड आईएएस के एस मेहरा ने तिलक मार्ग थाने में शिकायत दर्ज करायी है. के. एस. मेहरा ने अपनी शिकायत में विमला मेहरा पर धमकाने और उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है. दोनों का 2008 में दोनों का तलाक हो चुका है. अब दोनों के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद है.
के.एस. मेहरा के मुताबिक विमला मेहरा और उनके वकील ने उन्हें अपने रसूख का इस्तेमाल करते हुए धमकी दी है औऱ 20 लाख रुपये की मांग की है. साथ ही दिल्ली पुलिस कमिश्नर का करीब होने का भी डर दिखाया है. के.एस. मेहरा ने अपनी शिकायत के साथ दो सीडी भी पुलिस को दी है, जिसमें विमला मेहरा और उनके वकील मनोज गोरकेला की बातचीत रिकॉर्ड है. के.एस मेहरा ने ये भी आरोप लगाया है कि उनकी पूर्व पत्नी उन्हें धमकाकर पहले भी पैसे की मांग करती रही हैं.