तिहाड़ जेल प्रशासन के मुताबिक वैसे कैदी जिन्हें छोटे-मोटे अपराध के मामले में 1 साल की कैद की सजा सुनाई गई थी और जेल में उनका आचरण अच्छा रहा उनकी सजा 15 दिन कम कर दी गई है. यानी कि ऐसे कैदी अब अपनी सजा के 11 महीने 15 दिन पूरा करने के बाद आजाद हो सकेंगे.
अब बात वैसे कैदियों की करें जिन्हें 1 साल से लेकर 5 साल तक की सजा सुनाई गई थी, अच्छे आचरण से खुश होकर जेल प्रशासन ने इनकी सजा 20 दिन कम कर दी है. वैसे कैदी जिन्हें 5 साल से ज्यादा की सजा हुई है और जेल में उन्होंने अच्छा आचरण किया है जिल प्रशासन ने इन कैदियों की सजा 25 दिन कम कर दी है.
CM केजरीवाल बोले- दिल्ली में नहीं खोलने जा रहे स्कूल, देशवासी लें ये 3 प्रण
कैदियों की मजदूरी भी बढ़ाई गई
जेल प्रशासन ने कैदियों की मजदूरी भी बढ़ा दी है. अब स्किल्ड लेबर की कैटेगरी में आने वाले कैदी को रोजाना 308 रुपये मिला करेंगे, जबकि सेमी स्किल्ड मजदूर की श्रेणी में आने वाले कैदियों को 248 रुपये की मजदूरी रोजाना दी जाएगी. जबकि अकुशल श्रमिक की कैटेगरी में आने वाले मजदूर को 194 रुपये प्रतिदिन मिलेंगे.