scorecardresearch
 

तिहाड़ जेल में चरखा इकाई और एफएम रेडियो शुरू, दी जाएगी रेडियो जॉकी की ट्रेनिंग

दिल्ली की तिहाड़ जेल में चरखा इकाई और एक FM रेडियो चैनल शुरू किया गया है. इन दोनों की शुरुआत मंगलवार को हुई. जेल की बुधवार को कंबल इकाई भी शुरू हो जाएगी. बताया गया है कि कैदियों को रेडियो जॉकी (आरजे) के रूप में प्रशिक्षण दिया जाएगा.

Advertisement
X

दिल्ली की तिहाड़ जेल में चरखा इकाई और एक FM रेडियो चैनल शुरू किया गया है. इन दोनों की शुरुआत मंगलवार को हुई. जेल की बुधवार को कंबल इकाई भी शुरू हो जाएगी. बताया गया है कि कैदियों को रेडियो जॉकी (आरजे) के रूप में प्रशिक्षण दिया जाएगा.

Advertisement

जेल के एक अधिकारी ने इस बारे में कहा कि चरखा इकाई महात्मा गांधी के अहिंसा और सांप्रदायिक सौहार्द के संदेश को प्रसारित करेगी और टीजे एफएम रेडियो कैदियों का मनोरंजन करेगा.

कंबल बनाने वाली इकाई के लिए मशीन और कच्चा माल जेल अधिकारी मुहैया कराएंगे. इकाई को हर महीने 10 हजार कंबल बनाने का लक्ष्य दिया जाएगा. दस नाइजीरियाई और अन्य विदेश कैदी खादी गतिविधियों में सक्रिय रूप से हिस्सा ले रहे हैं.

जेल नंबर-4 में चरखा और एफएम इकाइयों का उद्घाटन जेल महानिदेशक विमला मेहरा ने किया. जेल नंबर 4 में 2500 कैदी हैं. कंबल इकाई का उद्घाटन जेल नंबर 8 में किया जाएगा, जिसमें 1800 कैदी हैं. तिहाड़ की सभी जेलों में करीब 12000 कैदी रहते हैं.

Advertisement
Advertisement