शहीद भगत सिंह जी की जन्मदिन को यादगार और सार्थक बनाने के लिए दिल्ली के त्रिनगर निवासियों ने तिरंगा यात्रा का आयोजन किया और जोर-शोर से भारत माता के नारे लगाकर तिरंगा लहराते हुए शहीद भगत सिंह और उनकी अमूल्य कुर्बानी को याद किया. इस मौके पर शहीद भगत सिंह के पोते यादवेंद्र सिंह भी यहां पहुंचे और कहा कि मैं अपने आप को खुशकिस्मत मानता हूं कि मैं ऐसे परिवार का हिस्सा हूं और यही कहता हूं कि हम सब भगत सिंह जी के ही वंशज हैं और उनकी कुर्बानी के बदौलत यहां खड़े हैं.
इसके बाद शहीद भगत सिंह के पोते ने भारत सरकार से शहीदों के लिए एक संग्रहालय बनाने की मांग की, ताकि इसके जरिए हर कोई शहीदों से जुडे इतिहास को जान सके. और तो और भारत के करेंसी नोटों पर भी गांधी जी की जगह भगत सिंह और चंद्रशेखर आजाद जैसे वीरों की छाप होने की इच्छा जाहिर की, ताकि बच्चा-बच्चा भारतमाता के इन सपूतों को जान सके.
इसके अलावा इस मौके पर उरी अटैक के शहीदों को सलाम करते हुए भगत सिंह के पोते ने पकिस्तान के खिलाफ सरकार से सख्त रूप अपनाने को भी कहा.