scorecardresearch
 

G20 की चमक फीकी न होने पाए... दिल्ली की चमक बनाए रखने के लिए सरकार ने उठाया ये कदम

पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने कहा कि जैसे जी20 के दौरान दिल्ली के कुछ हिस्सों को चमकाया गया, नया स्वरूप दिया गया. ठीक उसी तरह अब दिल्ली की सभी सड़कों को शानदार बनाया जाएगा. साथ ही हम फव्वारों और मूर्तियों सहित लोक निर्माण विभाग की संपत्ति की देखभाल के लिए एक रखरखाव एजेंसी नियुक्त करेंगे.

Advertisement
X
दिल्ली की सुंदरता को बरकरार रखने की कोशिश
दिल्ली की सुंदरता को बरकरार रखने की कोशिश

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने G20 ब्यूटीफिकेशन को बरकरार रखने के लिए मेंटेनेंस एजेंसी हायर करने का ऐलान किया है. सोमवार को पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने दक्षिणी दिल्ली के साकेत में प्रेस एन्क्लेव रोड, मंदिर मार्ग सहित की 4 मुख्य सड़कों का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और उन्हें सड़कों को रिडिजाइन कर स्वच्छ, सुंदर और यूजर फ्रेंडली बनाने के निर्देश दिए हैं. 

Advertisement

इस मौके पर पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने कहा कि जैसे जी20 के दौरान दिल्ली के कुछ हिस्सों को चमकाया गया, नया स्वरूप दिया गया. ठीक उसी तरह अब दिल्ली की सभी सड़कों को शानदार बनाया जाएगा. साथ ही हम फव्वारों और मूर्तियों सहित लोक निर्माण विभाग की संपत्ति की देखभाल के लिए एक रखरखाव एजेंसी नियुक्त करेंगे.

दिल्ली को सुंदर बनाए रखने की कोशिश

उन्होंने कहा कि इस बाबत कल विभागों के साथ रिव्यु किया गया और आज बिना एक दिन का समय गंवाए, पूरा पीडब्ल्यूडी विभाग ग्राउंड जीरो पर है और जमीनी स्तर पर काम करना शुरू कर चुका है. इस दिशा में आज अधिकारियों के साथ दक्षिणी दिल्ली की इन सड़कों का निरीक्षण कर ये समीक्षा की कि कैसे यहां की सड़कों को बेहतर बनाया जा सकता है, फुटपाथ को नया स्वरूप दिया जा सकता है. हॉर्टिकल्चर के साथ कैसे पूरे स्ट्रेच को खूबसूरत बनाया जा सकता है. साथ ही जरूरत के अनुसार सड़कों को रिडिजाइन भी किया जाए.

Advertisement

इस मौके पर पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़कों को बेहतर बनाने के क्रम में सभी बारीकियों का ध्यान रखा जाए और इसकी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए हर जरूरी कदम उठाया जाए. साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि जी20 को लेकर सौंदर्यीकरण का जो भी काम किया गया है, उसे बरकरार रखने के लिए नियमित रूप से रखरखाव किया जाए.

सड़कों को बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों को दिए गए निर्देश

-सड़कों की ब्लैक टॉपिंग की जाए 

-जरूरत के अनुसार सड़कों को रिडिजाइन किया जाए 

-स्टैंडर्ड पैमाने पर रोड मार्किंग की जाए  

-फुटपाथ को ठीक किया जाए और जरुरत के अनुसार रिपेयर किया जाए 

-हॉर्टिकल्चर का खास ख्याल रखा जाए 

-सेन्ट्रल वर्ज को और खुबसूरत बनाया जाये   

-डिजाइन व जगह के अनुसार स्ट्रीट फर्नीचर लगाया जाए 

-समय-समय पर पेड़ों की छंटाई की जाये 

-ड्रेनेज सिस्टम बेहतर बनाया जाए 

-जहां जरूरत कर्व स्टोन को बदला जाए और उन्हें पेंट किया जाए 

-रेलिंग पेंट किया जाए 

-नियमित रूप से मकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीनों द्वारा सड़कों की साफ़-सफाई हो 

-सड़कों पर लाइट्स का बेहतर प्रबंध किया जाए 

-साइन बोर्ड लगाए जाएं  

पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि जी20 के दौरान पूरी दुनिया ने दिल्ली की जिस खूबसूरती को देखा, उसे अब हम दिल्ली के कोने-कोने तक लेकर जाएंगे. नरेला से तुगलक़ाबाद हो या नजफगढ़ से शहादरा, हम दिल्ली के कोने-कोने में सड़कों को वर्ल्ड क्लास बनाएंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement