अरविंद केजरीवाल सरकार की फ्री बिजली योजना के तहत सब्सिडी पाने के लिए दिल्ली के उपभोक्ताओं को दोबारा रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. दरअसल, मार्च आर्थिक वर्ष का अंतिम महीना है. ऐसे में वह तमाम लोग जो मुफ्त बिजली योजना का फायदा उठाना चाहते हैं, उन्हें एक बार फिर से रजिस्ट्रेशन कराना होगा. ऊर्जा विभाग जल्द ही दिल्ली के तीनों डिस्कॉम के साथ इस मामले को लेकर बैठक भी करेगा.
ऊर्जा विभाग से 'आज तक' को मिली जानकारी के मुताबिक, सब्सिडी के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया इसी महीने जल्द ही शुरू की जाएगी. हालांकि ऊर्जा विभाग के मुताबिक साल 2022 में अक्टूबर और नवंबर के महीने में जिन लोगों ने सब्सिडी पाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था, उन्हें आसान प्रक्रिया के तहत दोबारा रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी जाएगी.
95 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने करवा लिया दोबारा रजिस्ट्रेशन
ऊर्जा विभाग का कहना है कि दिल्ली में 58 लाख बिजली उपभोक्ता हैं. इनमें से 47 लाख बिजली उपभोक्ताओं को सब्सिडी मिलती थी, इनमें से करीब 95% उपभोक्ताओं ने दोबारा अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया था.
जानें क्या है केजरीवाल सरकार की मुफ्त बिजली योजना
AAP सरकार दिल्ली में सभी निवासियों को 200 यूनिट बिजली बिल्कुल फ्री देती है, जबकि 201 से 400 यूनिट तक आधा रेट लिया जाता है. दिल्ली में करीब 58 लाख घरेलू उपभोक्ता हैं. इसमें से 47 लाख बिजली उपभोक्ताओं को सब्सिडी मिलती है. वहीं, इन 47 लाख उपभोक्ताओं में से 30 लाख ऐसे उपभोक्ता हैं, जिनके बिजली के बिल जीरो आते हैं, जबकि 16 से 17 लाख उपभोक्ताओं के बिजली के बिल आधे आते हैं.
'जो बिल देने में समर्थ, उनसे लिए जाएं पैसे'
पिछले साल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया था कि दिल्ली में काफी लोग मांग कर रहे थे कि बिजली पर सब्सिडी उनको ही दी जाए, जो बिल देने में असमर्थ हैं. काफी लोग बिल देने में समर्थ हैं और उनसे बिल लिए जाएं. इसी के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने तय किया था कि एक अक्टूबर 2022 से उन्हीं उपभोक्ताओं को बिजली पर सब्सिडी मिलेगी, जो आवेदन कर इसकी मांग करेंगे.
बता दें कि सब्सिडी रजिस्ट्रेशन के लिए आधिकारिक तौर पर दिल्ली सरकार द्वारा आने वाले दिनों में घोषणा की जाएगी. सब्सिडी रजिस्ट्रेशन से वंचित रहे लोग पुरानी प्रक्रिया से भी रजिस्ट्रेशन करवा पाएंगे. फिलहाल, रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है.
बिजली सब्सिडी के लिए इस तरह कर सकेंगे आवेदन
- दिल्ली सरकार ने 7011311111 नंबर जारी किया है.
- आप इस नंबर मिस्ड कॉल या फिर Hi लिखकर भेजें.
- इसके तुरंत बाद एक एसएमएस आएगा, जिसमें एक लिंक होगा.
- उस लिंक पर क्लिक करने पर आपके वाट्सएप पर एक फार्म खुल जाएगा.
- आप उस फार्म को भरकर भेज दें और आप सब्सिडी लेने की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे.
- जिनके मोबाइल नंबर बिजली के बिल के साथ पंजीकृत है, उनको दिल्ली सरकार भी मैसेज भेजेगी.
- आवेदन के तीन दिन बाद एसएमएस या ई-मेल से सूचना दी जाएगी कि आपकी सब्सिडी जारी है.