कहावत है कि इश्क में लोग हद से गुजर जाते हैं. ऐसी ही एक मिसाल देखने को मिली मंगलवार को दिल्ली के मधु विहार इलाके में, जहां 25 साल की एक युवती ने अपना प्यार साबित करने के लिए फ्लाईओवर से छलांग लगा दी. युवती को गंभीर चोटें आई हैं.
पुलिस के मुताबिक घटना मंगलवार शाम 7 बजे की है. युवती फ्लाईओवर पर अपने प्रेमी वसीम से मिली. पुलिस के मुताबिक, 'यह महिला आगरा से उससे मिलने आई थी क्योंकि उसे उसकी किसी सहेली ने बताया था कि वसीम दिल्ली में किसी दूसरी लड़की के चक्कर में है.'
बताया जाता है कि फ्लाईओवर पर दोनों के बीच तीखी बहस हुई, जिसके बाद वसीम ने अनीता से अपना प्यार साबित करने को कहा, तो वह फ्लाईओवर से नीचे कूद गई.