scorecardresearch
 

फंड जुटाने के लिए कैंपेन शुरू करेगी AAP, दिल्ली में टी-पार्टी करेंगे केजरीवाल

फंड जुटाने की कोशिश में जुटी आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल, जुलाई महीने के अंत तक टी-पार्टी के जरिये दिल्ली वालों से चंदा लेते नजर आएंगे.

Advertisement
X
Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal

फंड जुटाने की कोशिश में जुटी आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल, जुलाई महीने के अंत तक टी-पार्टी के जरिये दिल्ली वालों से चंदा लेते नजर आएंगे.

Advertisement

पार्टी अगस्त में तमाम राज्यों के संयोजकों को दो दिन की ट्रेनिंग के लिए दिल्ली बुला रही है, जिसमें खुद अरविंद केजरीवाल मौजूद रहेंगे. सूत्रों की मानें तो पार्टी के खाते में महज 25 लाख रुपए बचे हैं, लेकिन देश के अलग-अलग राज्यों में विस्तार के साथ प्रचार और कार्यक्रम चलाने के लिए पार्टी को करोड़ों रुपए की जरूरत होगी.

दिल्ली के बाहर से फंड जुटाने की जिम्मेदारी कुमार की
फिलहाल पार्टी ने बिना देरी किए जमीनी स्तर पर चंदा जुटाने का प्लान तैयार कर लिया है. विधायकों के सहारे लंच, डिनर और सेल्फी से चंदा जुटा चुके अरविंद केजरीवाल एक बार फिर, दिल्ली वालों के साथ चाय पीने के बदले फंड लेते नजर आएंगे. हालांकि समय और जगह अभी तय होना बाकी है.

दिल्ली सरकार के काम काज में व्यस्त केजरीवाल बहुत कम वक़्त बाहरी राज्यों में फंड जुटाने के लिए दे पाएंगे, लिहाजा कुमार विश्वास को देश विदेश में जाकर कार्यक्रम करने की ज़िम्मेदारी मिली है. AAP नेता कुमार विश्वास ने बताया, 'मुंबई भी जाना है. कई उद्योगपति हैं. साथ ही अगस्त में अरविंद जी की मौजूदगी में सभी राज्यों के संयोजकों को दो दिनों के लिए दिल्ली बुला रहे हैं. जुलाई में हम टी-पार्टी करेंगे जिसमें अरविंद जा सकें या मैं जा सकूं.'

Advertisement

फिलहाल क्या रहेगी पार्टी की रणनीति और कैसा रहा पार्टी के फंड का आंकड़ा, आइए आपको बताते हैं.

- जुलाई के अंत तक अरविंद केजरीवाल और कुमार विश्वास दिल्ली वालों से फंड जुटाने के लिए टी-पार्टी करेंगे.
-कुमार विश्वास लंच और डिनर पार्टी के लिए अगस्त-सितंबर में केरल, गोवा, पंजाब, बंगलुरु, भुवनेश्वर और मुंबई का दौरा करेंगे.
-ट्विटर पर ट्वीट के बदले चंदा इकट्ठा करने के साथ ही पार्टी के सीनियर नेता भी चंदा जुटाने के लिए अलग अलग कार्यक्रम में शामिल होंगे.
-पिछली बार की तरह इस बार भी विधायक लंच या डिनर पार्टी का आयोजन कर सकते हैं.
-'AAP का दान' एप्लीकेशन इस्तेमाल करने की सभी राज्यों के संयोजकों को ट्रेनिंग दी जाएगी.
-13 जुलाई के दिन पार्टी को महज़ 3 हजार रुपए के करीब चंदा मिला था लेकिन 14 जुलाई को ये फंड रात 11:30 बजे तक 12,62,343 रुपये तक पहुंच गया. इसमें 934 लोगों का योगदान था.
-15 जुलाई की रात 11 बजे तक चंदे की रकम 15,38,809 रुपए तक हो गई, जिसे 1030 लोगों ने दान किया.
-12 दिसंबर 2013 से अब तक पार्टी ने देश भर से 64,46,26,761 रुपए जमा किए हैं.
-16 जुलाई 2015 रात 1 बजे तक पार्टी को 19 लोगों ने 30,624 रुपए दान किए.

Advertisement

सोशल मीडिया का किया जाएगा इस्तेमाल
चुनाव में प्रचार से लेकर फंड जुटाने तक पार्टी का सबसे ताकतवर हथियार सोशल मीडिया बना. दिल्ली का चुनाव जीतने से लेकर लाखों रुपए जुटाने में सोशल मीडिया और उसके पीछे काम कर रहे कार्यकर्ताओं का बड़ा हाथ था. इस बार भी पार्टी कार्यकर्ता ट्वीट के बदले री-ट्वीट कर चंदा इकट्ठा कर रहे है, जिसे ट्विटर पर पार्टी के बड़े नेताओं का समर्थन मिल रहा है.

केजरीवाल के सहारे पार्टी ने दिल्ली चुनाव के पहले 20 करोड़ के टारगेट को वक्त से पहले पूरा कर लिया था. लेकिन इस बार पार्टी देश भर में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है, जबकि केजरीवाल दिल्ली में उलझे है. दूसरी तरफ विरोधी पार्टियां फंड के खर्च पर सवाल भी खड़े कर रही हैं, लेकिन देखना होगा कि क्या जनता बढ़ चढ़कर आम आदमी पार्टी को मदद करती है या नहीं.

Advertisement
Advertisement