दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद 7 नवंबर से शुरू हुई नॉमिनेशन की प्रक्रिया की आज (14 नवंबर) लास्ट डेट है. राज्य राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक पूरी दिल्ली में 68 जगहों पर नामांकन दाखिल करने की व्यवस्था की गई है. इसमें डीएम-एसडीएम ऑफिस, अन्य सरकारी दफ्तर और कई स्कूलों में भी नॉमिनेशन फाइल किए जा सकते हैं.
वहीं, राज्य निर्वाचन आयोग से मिले आंकड़े के मुताबिक 11 नवंबर यानी शुक्रवार तक सिर्फ 35 नामांकन दाखिल किए गए थे. आयोग के मुताबिक दाखिल नामांकन की स्क्रूटनी 16 नवंबर तक होगी, जबकि 18 नवंबर तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा.
MCD चुनाव के लिए नामांकन फाइल करने का समय सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्रों पर भारी भीड़ उमड़ सकती है. एक रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि दोपहर 3 बजे से पहले सभी उम्मीदवारों को RO ऑफिस में आने के लिए कहा है. ताकि किसी का नामांकन न छूटे.
रिटर्निंग ऑफिसर के मुताबिक अगर भीड़ ज्यादा हुई तो पर्चा दाखिल करने की प्रक्रिया देर शाम तक भी चल सकती है. लेकिन कैंडिड्स को दोपहर तक RO ऑफिस में आना जरूरी होगा.
राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़े के मुताबिक 2017 में 4240 नॉमिनेशन फाइल किए गए थे. लेकिन इस बार BJP, आम आदमी पार्टी (AAP), कांग्रेस के साथ ही बीएसपी (BSP), जेडीयू (JDU), सीपीएम (CPM), AIMIM, चंद्रशेखर रावण की आजाद पार्टी भी अपने कैंडिडेट उतार रही है, यही वजह है कि इस बार नॉमिनेशन ढाई हजार के ऊपर पहुंचने की उम्मीद है. सभी नामांकन केंद्रों पर पुलिस की ओर से सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं.
ये भी देखें