देश की राजधानी दिल्ली को कोहरे और ठंड से निजात मिली है. राजधानी में बुधवार सुबह न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से मौसम में बदलाव आया है. बारिश के बाद अब ठंडी हवाएं चलने का अनुमान भी जाहिर किया गया है. वहीं उत्तराखंड में ताजा बर्फबारी की वजह से ठंड काफी बढ़ गई है. उत्तराखंड के कई जिलों में स्कूल बंद हैं. पहाड़ी राज्यों में आज यानी बुधवार को भी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट है.
वहीं प्रदूषण की बात करें तो दिल्ली की हवा में सुधार हुआ है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार बुधवार को दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 'बहुत खराब' से बेहतर होकर 'मध्यम' श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया.
Delhi: Major pollutants PM 2.5 and PM 10 at 167 & 144 respectively, both in 'moderate' category, in Lodhi Road area, according to the Air Quality Index (AQI) data. pic.twitter.com/okY6VcuwlS
— ANI (@ANI) January 29, 2020
ये भी पढ़ें- Weather Forecast: यूपी में बारिश के आसार, हिमाचल में अगले 48 घंटे बर्फबारी का अलर्ट
यूपी के कई शहरों में बारिश की संभावना
उत्तर प्रदेश की राजधानी के आस-पास के इलाकों में बुधवार को बारिश होने के आसार हैं. मंगलवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के कारण मौसम एक बार फिर पलटी मार सकता है. प्रदेश में बुधवार को बादल छाए रहने और कुछ जगहों पर बारिश होने की उम्मीद है. हालांकि, गुरुवार से मौसम साफ रहने के उम्मीद है.जबकि उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का अलर्ट है.
Himachal Pradesh: Narkanda town of Shimla district covered in a thick blanket of snow. pic.twitter.com/n2GsHQYNDb
— ANI (@ANI) January 29, 2020
कश्मीर में ताजा बर्फबारी, ठंड से राहत
कश्मीर के कई हिस्सों में ताजा बर्फबारी से न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है. इससे लोगों को शीतलहर से कुछ राहत मिली है. मौसम विभाग ने बुधवार को भी बर्फबारी का अनुमान जताया है. बर्फबारी के बाद फरवरी तक मौसम की स्थिति शुष्क रहेगी और तापमान भी लगातार बढ़ेगा.
Jammu and Kashmir: Higher reaches of Rajouri district received snowfall. pic.twitter.com/50WUNrccIj
— ANI (@ANI) January 29, 2020
उत्तराखंड में बर्फबारी, चमोली में स्कूल बंद
उत्तराखंड का मशहूर पर्यटक स्थल औली पूरी तरफ बर्फ की सफेद चादर से ढक गया है. बर्फबारी के साथ बारिश ने ठंड के प्रकोप को दोगुना कर दिया है. भीषण बर्फबारी की वजह से कई जगहों पर बिजली गुल हो गई है. मौसम को देखते हुए आज (बुधवार) को चमोली जिले में सभी स्कूलों बंद हैं. वहीं टिहरी में सीमा से सटा गांव पूरी तरफ बर्फ से ढका है. रास्तों पर इतनी बर्फ जमी है कि स्थानीय लोग फावड़ा लेकर मौसम की चुनौतियों से लड़ रहे हैं.