दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार सुबह लंबा जाम लग गया और लोग लंबे समय तक वहां फंसे रहे . साथ ही हजारों की संख्या में गाड़ियां सड़क पर खड़ी रहीं. जाम की वजह टैक्सी ड्राइवर रहे जिन्होंने एक झगड़े के कारण एक्सप्रेस-वे पर जाम लगा दिया. विवाद तब बढ़ा जब सुबह MCD टोल पर टैक्सी ड्राइवरों के साथ टोलकर्मियों ने मारपीट की. मारपीट से गुस्साए टैक्सी ड्राइवरों ने एक्सप्रेस-वे पर जाम लगा दिया. यह जाम लगभग पांच किलोमीटर तक लंबा हो गया जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
कहा जा रहा है कि आज सुबह टैक्सी ड्राइवरों और MCD टोल पर काम कर रहे कर्मियों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसके बाद टैक्सी ड्राइवरों ने हाथापाई शुरू कर दी. देखते ही देखते दोनों गुटों में मारपीट भी शुरू हो गई. इस घटना के बाद गुस्साए टैक्सी ड्राइवरों ने दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर जाम लगा दिया. इस जाम की वजह से लगभग हजारों गाड़ियां जाम में फंस गईं.
पहले भी मारपीट की वजह से लगा है जाम
बता दें कि इससे पहले पिछले साल दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर ऐसा ही लंबा जाम लगा था. तब जाम से निजात दिलाने के लिए किया गया ट्रायल ही जाम का कारण बना. कुछ समय पहले ही इसी एक्सप्रेस-वे पर 5 किलोमीटर से भी अधिक लंबा जाम लग गया था. इस जाम में करीब 5,000 गाड़ियां फंसी थीं. शाम से लेकर रात तक एक्सप्रेस-वे पर वाहन रेंगते रहे. अधिक गाड़ियों की वजह से ट्रैफिक दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर से लेकर साइबर हब तक जाम रहा.
गुरुग्राम टोल प्लाजा पर इस तरह की वारदात पहली बार नहीं हुई. कई बार यहां से गुंडागर्दी की खबरें आती रहती हैं. जब कभी भी टोल क्लेक्टर ने गाड़ियों के कागज मांगे है, तब गुंडागर्दी देखी गई. इतना ही नहीं, कभी-कभी वे अपने साथियों को बुला लेते हैं और टोल कर्मियों के साथ मारपीट करते हैं.