scorecardresearch
 

आसमान छू रहे हैं दिल्ली में टमाटर के दाम

लाल-लाल टमाटरों को देख लोगों का मन तो इन्हें खाने का खूब कर रहा है लेकिन अगर आप दिल्ली की मंडियों में इन लाल टमाटरों को खरीदने निकले हैं तो जेब के साथ-साथ मन को भी थोड़ा कठोर रखिएगा क्योंकि टमाटर के दाम दिल्ली में अच्छे अच्छों को रुला रहे हैं.

Advertisement
X
आसमान छू रहे हैं दिल्ली में टमाटर के दाम
आसमान छू रहे हैं दिल्ली में टमाटर के दाम

Advertisement

दिल्ली में टमाटर के दाम एक बार फिर आसमान छू रहे हैं. थोक हो या फिर खुदरा मंडी हर जगह टमाटर और प्याज के दाम लोगों की जेब में आग लगा रहे हैं.

लाल-लाल टमाटरों को देख लोगों का मन तो इन्हें खाने का खूब कर रहा है लेकिन अगर आप दिल्ली की मंडियों में इन लाल टमाटरों को खरीदने निकले हैं तो जेब के साथ-साथ मन को भी थोड़ा कठोर रखिएगा क्योंकि टमाटर के दाम दिल्ली में अच्छे अच्छों को रुला रहे हैं. दिल्ली की थोक मंडी हो या फिर खुदरा हर जगह टमाटर के दाम इन दिनों अर्धशतक लगा रहा है. लगभग हफ्ते भर पहले जो टमाटर 30 रुपये किलो बिक रहा था वो आज थोक में 50 रुपये किलो बिक रहा है. वहीं 20 रुपये किलो मिलने वाली प्याज आज 55 रुपये किलो तक बिक रही है. पत्तागोभी 18 रुपये किलों से सीधे 30 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है.

Advertisement

पहाड़गंज की खुदरा मंडी में सब्जी खरीदने आई वंदना के मुताबिक, वो सिर्फ आधा किलो टमाटर खरीद कर वापस जाने को मजबूर हैं क्योंकि जितना बजट उन्होंने तीन दिनों की सब्जी का रखा था उसमें सब्जी तो कम नहीं कर सकते इसलिए कम मात्रा में सब्जी ले जाना पड़ रहा है. वंदना अकेली नहीं, अपने होटल में सलाद के लिए टमाटर और प्याज लेने आए हरीश महरोत्रा भी बढ़े दामों से परेशान दिखे. उन्होने बताया कि होटल में खाने के साथ सलाद देना पड़ता है लेकिन बीते कुछ दिनों से सलाद में टमाटर और प्याज कम कर दिया है और दाम कम होने का इंतजार कर रहे हैं.

मंगलवार को दिल्ली की थोक मंडियों में टमाटर और प्याज समेत सब्जियों की कीमत प्रति किलों के हिसाब से कुछ ये रही.

भाव प्रति किलो

गाजर- 27 रुपये

पत्तागोभी- 30 रुपये

टमाटर- 50 रुपये

प्याज- 50-55 रुपये

मटर- 60 रुपये

फूलगोभी- 40 रुपये

यही नहीं दिल्ली की खुदरा मंडियों में तो दाम और ऊपर पहुंच चुके हैं.

खुदरा भाव प्रति किलो

गाजर- 40 रुपये

पत्तागोभी- 35 रुपये

टमाटर- 60 रुपये

प्याज- 60 रुपये

मटर- 60 रुपये

फूलगोभी- 45 रुपये

दुकानदारों की मानें तो सप्लाई कम होने के कारण फिलहाल कुछ दिनों तक दाम ज्यादा ही बने रहेंगे और नई फसल आने के बाद ही दामों में गिरावट के आसार हैं.

Advertisement
Advertisement