दिल्ली में सब्ज़ियों के भाव एक बार फिर आसमान पर हैं. सब्ज़ी मंडी में टमाटर 100 रुपए किलो तक बिक रहा है. यमुना में आई बाढ़ के बाद से सब्जियों के दामों में आया उछाल जारी है.
अगर तमाम सब्ज़ियों की बात करें तो मंडी में-
आलू-- 16-20
प्याज -- 20
टमाटर--100
टिंडा--20
भिंडी- 20-25
फूल गोभी-- 40-60
अरबी - 20
करेला- 15-20
शिमला मिर्च -45
परवल - 14
मटर - 60-100
सीताफल -5-7
बैंगन- 15-20
पत्ता गोभी - 15-20
लौकी - 10-15
तोरी--15-20 रुपए किलो है.