scorecardresearch
 

महंगाई के दौर में 100 रुपए किलो तक बिक रहा है टमाटर

दिल्ली में सब्ज़ियों के भाव एक बार फिर आसमान पर हैं. सब्ज़ी मंडी में टमाटर 100 रुपए किलो तक बिक रहा है. यमुना में आई बाढ़ के बाद से सब्जियों के दामों में आया उछाल जारी है.

Advertisement
X

दिल्ली में सब्ज़ियों के भाव एक बार फिर आसमान पर हैं. सब्ज़ी मंडी में टमाटर 100 रुपए किलो तक बिक रहा है. यमुना में आई बाढ़ के बाद से सब्जियों के दामों में आया उछाल जारी है.

Advertisement

अगर तमाम सब्ज़ियों की बात करें तो मंडी में-

आलू-- 16-20

प्याज -- 20

टमाटर--100

टिंडा--20

भिंडी- 20-25

फूल गोभी-- 40-60

अरबी - 20

करेला- 15-20

शिमला मिर्च -45

परवल - 14

मटर - 60-100

सीताफल -5-7

बैंगन- 15-20

पत्ता गोभी - 15-20

लौकी - 10-15

तोरी--15-20 रुपए किलो है.

Advertisement
Advertisement