टूल किट मामले में आरोपी शांतनु मुलुक की अग्रिम जमानत याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट की सेशन कोर्ट में आज (24 फरवरी) सुनवाई हुई. जिसमें कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को आरोपी शांतनु की अग्रिम जमानत याचिका पर कल (25 फरवरी) तक जवाब दायर करने को कहा है. कल कोर्ट इस मामले पर दोबारा सुनवाई करेगा.
सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस के वकील ने कोर्ट से सुनवाई टालने की बात कही. सरकारी वकील इरफान अहमद ने कोर्ट से कहा कि वो जांच अधिकारी की उपस्थिति में बहस करना चाहते हैं. फिजिकली प्रजेंट रहकर कोर्ट में अपनी बात रखना चाहते हैं.
तो वहीं आरोपी शांतनु मुलुक की तरफ से कोर्ट में कहा गया कि उनकी प्रोटेक्शन यानी ट्रांजिट बेल 26 तक है, लिहाज़ा कोर्ट इस पर संज्ञान ले. उनके क्लाइंट के पास केवल कल तक का समय है. दिल्ली पुलिस के द्वारा उनकी गिरफ्तारी हो सकती है. सरकारी वकील ने कोर्ट से कहा कि वो कोर्ट का ज्यादा समय नही लेंगे. चूंकि टूल किट मामले में इस कोर्ट को फैक्ट्स पहले से ही मालूम है.
पटियाला हाउस कोर्ट के सेशन कोर्ट ने कल तक के लिए सुनवाई टाल दी है और दिल्ली पुलिस को जवाब दायर करने को कहा है. शांतनु मुलुक की अग्रिम जमानत अर्जी पर वही जज धर्मेंद्र राणा सुनवाई कर रहे हैं, जिन्होंने कल दिशा को टूलकिट मामले में जमानत दी थी.
16 फरवरी को शांतनु को 10 दिन के लिए मुंबई हाई कोर्ट की तरफ से गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई थी. यह अवधि 26 फरवरी को खत्म हो रही है. ऐसे में शांतनु ने दिल्ली पुलिस की तरफ से आगे गिरफ्तारी से बचने के लिए पटियाला हाउस कोर्ट में कल अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की थी.